कोरिया: क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने बच्चों के साथ छेरछेरा पर्व मनाया. गुलाब कमरो ने बच्चों को नकद राशि आशीर्वाद के रूप में दान की.
कोरिया के ग्राम परसगढ़ी में क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया जाना था, जहां विधायक गुलाब कमरो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. गुलाब कमरो जैसे ही मैच का शुभारंभ कर वापस लौट रहे थे, उन्होंने बच्चों को छेरछेरा मनाते देखा. वे अपने आप को रोक नहीं पाए, वहां उपस्थित सभी लोगों को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए गुलाब कमरो ने नकद राशि के रूप में आशीर्वाद दिया.
पढ़ें- कोरबा: करतला में एक दिन पहले मनाया गया छेरछेरा पर्व
चौका लगाकर किया मैच का शुभारंभ
विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गुलाब कमरों ने दोनों टीमों का टॉस किया, बल्लेबाजी कर चौका लगाते हुए मैच को शुभारंभ किया.
छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व छेरछेरा
लोक परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को प्रतिवर्ष छेरछेरा का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सुबह से ही बच्चे, युवक-युवतियां हाथ में टोकरी-बोरी आदि लेकर घर-घर छेरछेरा मांगते हैं, वही युवकों की टोलिया डंडा नृत्य कर घर-घर पहुंचती है. इस समय धान की मिसाई हो जाती है, घर-घर धान का भंडार होता है, लोग बच्चों को धान का दान देते हैं.