ETV Bharat / state

कोरिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

कोरिया के शंकरगढ़ गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फैक्ट्री में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग का काम किया जाता था.

Transformer factory fire in Koriya
कोरिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:09 AM IST

कोरिया: जिले के शंकरगढ़ गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलने का अंदेशा है. रात होने के बावजूद कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था. फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. फैक्ट्री में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग का काम किया जाता था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है. मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई गई है कि फैक्ट्री में रखे ट्रांसफॉर्मर में डालने वाले ऑयल के ड्रम के कारण ही आग लगी होगी.

कोरिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग

धमतरी के पीबीएस ऑयल मिल में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

आग लगने की जांच की जा रही


सिद्धार्थ शुक्ला नाम के युवक की शंकरगढ़ में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर आयल फैला हुआ था. उसी में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. शंकरगढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना के बाद चिरमिरी-बैकुण्ठपुर-राजनगर से दमकल वाहन बुलाया गया. मनेन्द्रगढ़ एएसआई जे भगत ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

बिलाईगढ़ SDM कार्यालय में लगी आग, जरूरी फाइल और दस्तावेज जलकर हुए खाक

दोपहर 3 बजे लगी थी आग

ग्रामीणों के अनुसार आग करीब 3 बजे लगी थी. ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने घर के पास ही खड़े थे कि अचानक आग की लपटें आसमान में दिखाई देने लगी. करीब तीन महीने पहले भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब हो गई थी. हालांकि उस दौरान सुधार लिया गया था, लेकिन हफ्तेभर पहले सैनिटाइजर छिड़कने के दौरान फिर ये गाड़ी खराब हो गई. जिसके चलते आग पर काबू पाने चिरमिरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में देरी हुई और अंदर रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. मामले में यह भी पता चला है कि फैक्ट्री के अंदर जगह-जगह पर ऑयल की छींटे पड़े हुए थे. आशंका है कि इन्हीं तेल के ड्रम के कारण आग लगी होगी.

कोरिया: जिले के शंकरगढ़ गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में रविवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलने का अंदेशा है. रात होने के बावजूद कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था. फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. फैक्ट्री में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग का काम किया जाता था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का है. मनेंद्रगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई गई है कि फैक्ट्री में रखे ट्रांसफॉर्मर में डालने वाले ऑयल के ड्रम के कारण ही आग लगी होगी.

कोरिया में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में आग

धमतरी के पीबीएस ऑयल मिल में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

आग लगने की जांच की जा रही


सिद्धार्थ शुक्ला नाम के युवक की शंकरगढ़ में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग करने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर आयल फैला हुआ था. उसी में आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. शंकरगढ़ की फैक्ट्री में लगी भीषण आग की घटना के बाद चिरमिरी-बैकुण्ठपुर-राजनगर से दमकल वाहन बुलाया गया. मनेन्द्रगढ़ एएसआई जे भगत ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

बिलाईगढ़ SDM कार्यालय में लगी आग, जरूरी फाइल और दस्तावेज जलकर हुए खाक

दोपहर 3 बजे लगी थी आग

ग्रामीणों के अनुसार आग करीब 3 बजे लगी थी. ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने घर के पास ही खड़े थे कि अचानक आग की लपटें आसमान में दिखाई देने लगी. करीब तीन महीने पहले भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब हो गई थी. हालांकि उस दौरान सुधार लिया गया था, लेकिन हफ्तेभर पहले सैनिटाइजर छिड़कने के दौरान फिर ये गाड़ी खराब हो गई. जिसके चलते आग पर काबू पाने चिरमिरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में देरी हुई और अंदर रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. मामले में यह भी पता चला है कि फैक्ट्री के अंदर जगह-जगह पर ऑयल की छींटे पड़े हुए थे. आशंका है कि इन्हीं तेल के ड्रम के कारण आग लगी होगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.