कोरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोशनी करने की अपील के बाद लोगों ने इसका पालन किया. घरों के बाहर रंगोली बनाई गई और साथ ही दीये और मोमबत्ती जलाए गए. कोरिया में गायत्री परिवार के साधकों ने 9 मिनट तक गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर साधना की. इसके साथ ही सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर पूरे शहर में देखने को मिला. लोग रात 9 बजे घरों से बाहर आए और दीए, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. इसके साथ ही इस सकारात्मक पहल का लोगों ने स्वागत किया.
गायत्री परिवार ने भी मंत्र जाप कर देशवासियों की बेहतरी की प्रार्थना की.