कोरिया: जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका में भ्रस्टाचार के खिलाफ गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अन्नू दुबे के अगुवाई में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया गया. इसके साथ ही नगर निगम CMO को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया.
गौरक्षा वाहिनी के बैनर तले नगर पालिका प्रांगण में अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लागए गए हैं. तानाशाही करने की बात कही गई है. मामले में ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की गई है.
क्या हैं आरोप
गौरक्षा वाहिनी की ओर से तालाब गहरीकरण, चिल्ड्र्न पार्क बनाने, गांधी उद्यान में डामरीकरण, जैसे कार्यों में मटेरियल सप्लाई में करोड़ों के घोटाले की बात कही गई है. साथ में अध्यक्ष के ऊपर नगर पालिका के कार्यों में परिवारवाद के भी आरोप लागए गए हैं. गौरक्षा वाहिनी के अध्यक्ष की माने तो किसी कार्य के टेंडर में उनके अपने लोगों को टेंडर न मिलने पर टेंडर निरस्त कर दिया जाता है.
'संदेह है तो कराएं जांच'
नगर पालिका सीएमओ पर भी आरोप लगाए गए हैं. इसमें स्ट्रीट लाइट मामले में 25 लाख का भुगतान फर्जी तरीके से करने की बात सामने आई है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए CMO ने कहा कि 'ऐसा नहीं है. आरईएस विभाग के ई ई और नगर निगम के इंजीनियर ने सत्यापन किया. उसके बाद हमारी ओर से भुगतान किया गया. यदि कोई संदेह हो उच्च कार्यालय से जांच करवा लें'.