कोरिया: लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एजेंट ने कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. एजेंट ने व्यक्ति को बिना कुछ गिरवी रखे 5 लाख का लोन दिलाने का झांसा दिया था. झांसे में आकर व्यक्ति ने 5 लाख का लोन ले लिया. खाता होल्ड पर जाने के बाद पता चला कि व्यक्ति के खाते से 5 लाख की जगह 10 लाख का लोन स्वीकृत हो चुका है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और बैंक लोकपाल से मामले की शिकायत कर न्याय की मांग की है.
पीड़ित व्यक्ति मनेन्द्रगढ़ निवासी सुरेश पन्त बताया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा वितरण कॉरपोरेशन लिमिटेड में पदस्थ है. जुलाई 2019 में उसे कटघोडी निवासी तनुज सिंह के द्वारा लोन लेने के संबंध में प्रस्ताव दिया गया था. तनुज ने सुरेश को पांच लाख रुपए लोन के रूप में दिलवाने की बात कही थी. तनुज ने कहा था कि उसकी बैंक के शाखा प्रबंधक से अच्छी जान पहचान है, इसलिए लोन बहुत आसानी से मिल जाएगा. पीड़ित ने बताया कि उसे मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए वो लोन के लिए तैयार हो गया.
35 लाख की ठगी का शिकार रेत ठेकेदार न्याय के लिए कर रहा अनशन
बैंक ने खाते पर लगाया होल्ड
नवम्बर 2020 को पीड़ित को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा से फोन किया गया कि उनकी शाखा में व्यक्ति का दस लाख रुपये का लोन है, जिसकी सुरक्षा के लिए उन्हें बीमा करवा लेना चाहिए. इसकी जानकारी पीड़ित को विभाग के सेवायुक्तों द्वारा दी गई. वहीं पीड़ित जब अपने मासिक वेतन की राशि निकालने भारतीय स्टेट बैंक शाखा बैकुंठपुर पहुंचा, तब उसे पता चला कि लोन होने के कारण बैंक ने वेतन खाते में रोक लगा दी है. इसके बाद सुरेश ने पुलिस से मामले की शिकायत की और जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कह रही है.