कोरिया: मनेंद्रगढ़ वन मंडल के कुवारपुर परिक्षेत्र में बोरवेल मशीन से रात में अवैध खनन किया जा रहा था. तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके से वन विभाग की टीम ने बोरवेल मशीन को जब्त कर लिया है. आरोपी अनिल सोनी और संदीप शुक्ला मध्यप्रदेश के शहडोल के रहने वाले हैं.
वन परिक्षेत्र अधिकारी की अगुवाई में कुवारपुर क्षेत्र के बीट पतवाही परिसर के पीछे एक भूखंड पर खनन करने लाई गई मशीन को जब्त किया गया. हालांकि, जिस समय टीम मौके पर पहुंची जब तक वहां बोर किया जा चुका था. जानकारी के अनुसार जिस जगह बोरिंग किया गया है वह वन विभाग की सीमा में स्थित है. नियमानुसार यहां बोरिंग नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें-कोरिया: 8 साल पहले बनी थी टंकी, ग्रामीणों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने भूमि के स्वामित्व और मशीन के मालिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन, मशीन पर मौजूद कर्मचारियों ने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जनकपुर मार्ग पर रोक के बावजूद आज भी लगातार निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. जिसकी शिकायत पहले भी मिल रही थी. भूमि के बारे में जानकारी लेने के लिए राजस्व कर्मचारियों की भी सहायता ली गई. पटवारी को कार्यालय बुलवाया गया, जिनसे जमीन के बारे में जानकारी ली गई. फिलहाल, बोरवेल मशीन मालिक और जमीन मालिक को आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.