कोरिया: बिहारपुर वन परिक्षेत्र के हसदेव नर्सरी में सागौन की लकड़ी चोरी कर रहे दो चोरों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. लगातार विभाग को वन परिक्षेत्र से लकड़ी की अवैध कटाई की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज कार्रवाई की. जब्त सागौन की कीमत 50,000 रुपए बताई जा रही है.
कोरिया जिले के बिहारपुर वन परिक्षेत्र में लकड़ी चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना वन विभाग को लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर टीम ने इलाके में चोरों की तलाशी शुरू कर दी. विभाग के कर्मचारियों ने घेराबंदी कर दो लकड़ी चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वहीं मौके से अन्य दो चोर फरार हो गए.
पांच नग सागौन बरामद
आरोपियों से लगभग पांच नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई है. जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है. बहरहाल वन विभाग ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.