कोरिया: कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में बस स्टैंड में झंडा लगाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में झंडा लगाने के दौरान दो लोग करंट की चपेट में आ गए जिससे एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज जारी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यूं हुआ हादसा: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन झंडा लगाने के नाम पर जिस तरह से मजदूरों को भारी बरसात में काम पर लगाया गया है, वह बेहद शर्मनाक है. शनिवार सुबह तेज बारिश में नगर पालिका परिषद द्वारा झंडा लगाने के लिए कई मजदूरों को काम पर लगाया गया था, जिसमें से सुमन और रामकृपाल नाम के दो मजदूर प्रतीक्षा बस स्टैंड में झंडा लगा रहे थे. तभी दोनों अचानक करंट की चपेट में आ गये. एक की मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्टैंड में मौजूद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल: घटना के तुरंत बाद बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल मनेंद्रगढ़ के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सुमन नामक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामकृपाल नामक मजदूर का उपचार चल रहा है.