कोरिया : मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के मैदानी इलाके में अचानक आग लग गई. वार्ड नंबर 20 की खाली जमीन में आग लग गई है. इस जमीन में झाड़ियां उगी हुई है. आग तेज हवा की वजह से बढ़ती गई. आग की वजह से बढ़ता धुआं पास के मकानों तक पहुंच गया. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
तकरीबन 20 एकड़ की जमीन में आग लगने से आसपास का पूरा इलाका धुएं से भर गया. लोग जब घरों से बाहर आए तो उन्हें आग लगने की जानकारी मिली. लोगों ने इसकी सूचना मनेंद्रगढ़ थाने में दी. फायर बिग्रेड की टीम के साथ पुलिस की मौके पर पहुंची. आग की लपटों को देखते हुए प्रशासन ने SECL से रेस्क्यू टीम और नगर सेना की टीम को बैकुंठपुर से बुलवाया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
बलरामपुर: रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग
2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं होते रहती है. लगातार प्रदेश से ऐसी खबर सामने आ रही है.