ETV Bharat / state

Fear of bears in Chirmiri : भालुओं की चहलकदमी से रहवासी परेशान - चिरमिरी रेंजर सूर्यउदय सिंह

MCB जिले के चिरमिरी शहर में इन दिनों भालुओं का आतंक है. सोशल मीडिया में भालुओं का वीडियो वायरल हो रहा. लोग दहशत में है शाम होते ही ये भालू कालोनियों में घुसने लगते हैं. जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के गोदरीपारा और हल्दीबाड़ी में इन दिनों जंगली भालू के आने से लोग दहशत में है. जिससे लोगों को रात और दिन में बाहर निकलने में डर बना रहता है. mcb district news

भालुओं की चहलकदमी से रहवासी परेशान
भालुओं की चहलकदमी से रहवासी परेशान
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:25 PM IST

एमसीबी : चिरमिरी क्षेत्र में भालु विचरण करते कालोनियों और आस पास देखे जा रहे हैं. जिससे लोगों के अंदर अब डर बन गया (Fear of bears in Chirmiri ) है. भालुओं के विचरण को लेकर स्थाई निवासी शाहिद महमूद ने बताया कि '' जंगली भालू रात हो या दिन अचानक गोदरीपारा के कॉलोनियों में पहुंच जाते हैं. वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दी जाती है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचते और मोहल्ले के युवाओं को रात में भालू को दौड़ाकर भगाना पड़ता है.''

घर की दीवार फांदने की कोशिश करता भालू
घर की दीवार फांदने की कोशिश करता भालू

अंधेरे में डूबी हैं कॉलोनियां : निगम प्रशासन की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं. इसके पहले भी जंगली भालू ने गेलापानी में एक व्यक्ति को मार डाला था. मौजूदा समय में गोदरीपारा में एक व्यक्ति को घायल किया है. प्रशासन फिर से किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हैं. वहीं युवाओं के मुताबिक वे लोग रात को सोने के बजाए जागते हैं.क्योंकि भालू कॉलोनियों में आकर घर में घुसने की कोशिश करता है.''

क्या है वनविभाग का कहना : चिरमिरी रेंजर सूर्यउदय सिंह बताया कि '' इस समय लगातार चिरमिरी शहर में जंगली भालू आने की सूचना मिल रही है जैसे ही जिस शहर में जंगली भालू आने की सूचना मिलती है, स्वयं वन विभाग के कर्मचारियों को सात जाकर सुरक्षा के इंतजाम करते हैं और कॉलोनियों के लोगों भालू से दूर रहने की समझाइश दी जाती है.''mcb district news

एमसीबी : चिरमिरी क्षेत्र में भालु विचरण करते कालोनियों और आस पास देखे जा रहे हैं. जिससे लोगों के अंदर अब डर बन गया (Fear of bears in Chirmiri ) है. भालुओं के विचरण को लेकर स्थाई निवासी शाहिद महमूद ने बताया कि '' जंगली भालू रात हो या दिन अचानक गोदरीपारा के कॉलोनियों में पहुंच जाते हैं. वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दी जाती है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचते और मोहल्ले के युवाओं को रात में भालू को दौड़ाकर भगाना पड़ता है.''

घर की दीवार फांदने की कोशिश करता भालू
घर की दीवार फांदने की कोशिश करता भालू

अंधेरे में डूबी हैं कॉलोनियां : निगम प्रशासन की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं. इसके पहले भी जंगली भालू ने गेलापानी में एक व्यक्ति को मार डाला था. मौजूदा समय में गोदरीपारा में एक व्यक्ति को घायल किया है. प्रशासन फिर से किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा हैं. वहीं युवाओं के मुताबिक वे लोग रात को सोने के बजाए जागते हैं.क्योंकि भालू कॉलोनियों में आकर घर में घुसने की कोशिश करता है.''

क्या है वनविभाग का कहना : चिरमिरी रेंजर सूर्यउदय सिंह बताया कि '' इस समय लगातार चिरमिरी शहर में जंगली भालू आने की सूचना मिल रही है जैसे ही जिस शहर में जंगली भालू आने की सूचना मिलती है, स्वयं वन विभाग के कर्मचारियों को सात जाकर सुरक्षा के इंतजाम करते हैं और कॉलोनियों के लोगों भालू से दूर रहने की समझाइश दी जाती है.''mcb district news

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.