ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरिया में आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है ये परिवार - gufa me rehta pariwar koriya

तीन साल से देवनारायण का परिवार गढ़पहाड के पास छातापखना गुफा में निवास कर रहा है. विवादित भूमि को लेकर गांव वालों ने एकतरफा फैसला कर उसकी भूमि छीन ली. इसके बाद गांववालों ने उसका बहिष्कार कर दिया और उसे गांव छोड़ना पड़ा.

आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है ये परिवार
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:15 PM IST

कोरिया: जिले के जंगलों में आज भी एक परिवार चट्टानों के बीच बनी गुफा में आदिमानव की तरह 3 साल से रहने को मजबूर है. 3 साल पहले जमीन विवाद को लेकर गांव वालों ने इस परिवार का बहिष्कार किया था. परिवार में पति-पत्नी के साथ पांच साल का बच्चा भी है जो अब चकाचौंध भरी दुनिया से कोसों दूर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है.

कोरिया में आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है ये परिवार

कई साल बीत गए ये परिवार चट्टान की गुफा में रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर आज तक नहीं लगी. तमाम असुविधाओं को झेलते हुए आदिमानव की तरह यह परिवार कई वर्षों से गुमनामी की जिंदगी जंगली जानवरों के बीच गुजार रहा है.

गांववालों ने किया बहिष्कार
जंगल की गुफा में रह रहे परिवार के मुखिया देवनारायण ने बताया कि वह पहले ग्राम दुग्गी में रहता था. जहां उसकी जमीन भी थी, लेकिन उस विवादित भूमि को लेकर गांव वालों ने एकतरफा फैसला कर उसकी भूमि छीन ली. इसके बाद गांववालों ने उसका बहिष्कार कर दिया और उसे गांव छोड़ना पड़ा.

चार साल से गुफा में रहता है परिवार
करीब चार साल से देवनारायण का परिवार गढ़पहाड़ के पास छातापखना गुफा में निवास कर रहा है. देवनारायण ने बताया कि उसे सरकारी योजना में सिर्फ राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है. पास के गांव गणेशपुर के नागेश्वर सिंह की पहल पर कुछ महीने पहले उसका राशन कार्ड बनवा दिया गया है. इसके अलावा उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला.

बच्चे के भविष्य की चिंता
देवनारायण की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि उसका पति जहां उसे रखेगा वहीं वो रह लेगी, लेकिन उसे इस बात की चिंता है कि उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा. राजकुमारी ने बताया कि उसकी जिंदगी तो कट जाएगी, लेकिन बच्चे क्या करेंगे. उसके पास तो घर भी नहीं है और न ही रोजी-रोटी का साधन है.

समाजिक कार्यकर्ता ने की मदद
समाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर सिंह देवनारायण के परिवार को गुफा में जीवन यापन करते देख इस परिवार की मदद और सरकार तक इसकी खबर पहुंचे में उसका सहयोग कर रहे हैं. समाजिक कार्यकर्ता की कोशिश से उस परिवार का राशन कार्ड तो बन गया, लेकिन बाकी सुविधाओं से वे अभी भी वंचित हैं. इधर, जनपद सीईओ तूलिका प्रजापति का कहना है कि जांच के बाद ही उस परिवार की कोई मदद की जा सकेगी.

कोरिया: जिले के जंगलों में आज भी एक परिवार चट्टानों के बीच बनी गुफा में आदिमानव की तरह 3 साल से रहने को मजबूर है. 3 साल पहले जमीन विवाद को लेकर गांव वालों ने इस परिवार का बहिष्कार किया था. परिवार में पति-पत्नी के साथ पांच साल का बच्चा भी है जो अब चकाचौंध भरी दुनिया से कोसों दूर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है.

कोरिया में आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है ये परिवार

कई साल बीत गए ये परिवार चट्टान की गुफा में रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर आज तक नहीं लगी. तमाम असुविधाओं को झेलते हुए आदिमानव की तरह यह परिवार कई वर्षों से गुमनामी की जिंदगी जंगली जानवरों के बीच गुजार रहा है.

गांववालों ने किया बहिष्कार
जंगल की गुफा में रह रहे परिवार के मुखिया देवनारायण ने बताया कि वह पहले ग्राम दुग्गी में रहता था. जहां उसकी जमीन भी थी, लेकिन उस विवादित भूमि को लेकर गांव वालों ने एकतरफा फैसला कर उसकी भूमि छीन ली. इसके बाद गांववालों ने उसका बहिष्कार कर दिया और उसे गांव छोड़ना पड़ा.

चार साल से गुफा में रहता है परिवार
करीब चार साल से देवनारायण का परिवार गढ़पहाड़ के पास छातापखना गुफा में निवास कर रहा है. देवनारायण ने बताया कि उसे सरकारी योजना में सिर्फ राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है. पास के गांव गणेशपुर के नागेश्वर सिंह की पहल पर कुछ महीने पहले उसका राशन कार्ड बनवा दिया गया है. इसके अलावा उसे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला.

बच्चे के भविष्य की चिंता
देवनारायण की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि उसका पति जहां उसे रखेगा वहीं वो रह लेगी, लेकिन उसे इस बात की चिंता है कि उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा. राजकुमारी ने बताया कि उसकी जिंदगी तो कट जाएगी, लेकिन बच्चे क्या करेंगे. उसके पास तो घर भी नहीं है और न ही रोजी-रोटी का साधन है.

समाजिक कार्यकर्ता ने की मदद
समाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर सिंह देवनारायण के परिवार को गुफा में जीवन यापन करते देख इस परिवार की मदद और सरकार तक इसकी खबर पहुंचे में उसका सहयोग कर रहे हैं. समाजिक कार्यकर्ता की कोशिश से उस परिवार का राशन कार्ड तो बन गया, लेकिन बाकी सुविधाओं से वे अभी भी वंचित हैं. इधर, जनपद सीईओ तूलिका प्रजापति का कहना है कि जांच के बाद ही उस परिवार की कोई मदद की जा सकेगी.

Intro:
एंकर - कोरिया जिले के जंगलों में आज भी एक परिवार चट्टानों के बीच बनी गुफा में आदिमानव की तरह चार साल से रहने को मजबूर है। आज भी यह परिवार कंदमूल और जंगलो में उगाई सब्जियों को खाकर अपना जीवन व्यतीत करता है। चार साल पहले जमीन विवाद को लेकर गांव वाले ने परिवार का बहिष्कार किया था। परिवार में पति पत्नी के साथ पांच साल का बच्चा भी है जो अब चकाचौंध भरी दुनिया से कोसो दूर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा है।

Body:वीओ - 21 वीं सदी में कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ पहाडों की गुफा में निवास कर सकता है इसकी हम कल्पना भी नही कर सकते। ऐसा सोचकर ही हमें आदि मानव की याद आ जाती है जो जंगलों व गुफाओं में रहा करते थे। लेकिन ऐसा दृश्य आज भी दिख जाये तो इससे आश्चर्य और कुछ नही होगा। मजबूरी व हालात ने इस परिवार को जंगल के गुफा मे रहने को मजबूर कर दिया। आज कई वर्षो से परिवार चट्टान के गुफा में निवास कर रहा है लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नही लग पायी। तमाम असुविधाओं को झेलते हुए आदि मानव की तरह यह परिवार कई वर्षो से गुमनामी की जिंदगी जंगली जानवरों के बीच गुजार रहा है। जंगल की गुफा में रह रहे परिवार के मुखिया देवनारायण ने बताया कि वह पहले ग्राम दुग्गी में रहता था, जहां उसकी थोडी भूमि थी लेकिन वह विवादित भूमि को लेकर गांव वालों द्वारा एकतरफा फैसला करके उसकी भूमि को लूट लिया गया इसके बाद गांववालों द्वारा उसका बहिष्कार कर दिया गया। जिसके बाद उसे गांव छोडना पडा। जिसके बाद गढपहाड के पास छातापखना गुफा में चार साल से लगातार निवास कर रहा है। देवनारायण ने बताया कि उसे सरकारी योजना में सिर्फ राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है। पास के गॉव गणेशपुर के नागेश्वर सिंह की पहल पर कुछ माह पूर्व उसका राशन कार्ड बनवा दिया है। इसके अलावा किसी सरकारी योजना का लाभ नही मिला। जंगल के कंदमूल खोजकर खाते है और मजदूरी करते है। इसी तरह दिन कट रहा है।

बाइट - देवनारायण
बाइट - नागेश्वर सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता)

वीओ - वही उसकी पत्नी राजकुमारी ने बताया कि उसका पति जहां उसे रखेगा वही तो रहना होगा। इस तरह परिवार वर्षो से गुफा में निवास कर रहा है।

बाइट - राजकुमारी (पत्नी)
बाइट - तूलिका प्रजापति (जिला जनपद सीओ)

Conclusion:वीओ - देवनाराण पठारी को इस बात की ज्यादा चिंता नही है कि वह गुफा में जिंदगी काट रहा है बल्कि उसे इस बात का ज्यादा चिंता है कि उसका बच्चा पढाई नहीं कर पा रहा है। उसने बताया कि उसकी जिंदगी तो कट जायेगी लेकिन बच्चे का भविष्य क्या होगा। उसके पास तो घर भी नही है और न ही कमाने के लिए खेती की जमीन है।
Last Updated : Nov 25, 2019, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.