ETV Bharat / state

मजदूरों को रोजगार देने की बजाय मशीनों से काम करा रहा कोरिया वन विभाग - तालाब निर्माण का काम

कोरिया के देवगढ़ वन परिक्षेत्र में तालाब खोदने का काम चल रहा है. लेकिन इसमें मजदूरों की जगह मशीनों से काम कराया जा रहा है. साथ ही निर्माण कार्य के नाम पर पेड़ों की कटाई भी की जा रही है.

excavation of pond with machine
मशीन से तालाब की खुदाई
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:59 PM IST

कोरिया: बैकुंठपुर के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के वन गांवों में वनों की कटाई लॉकडाउन में सुर्खियों का विषय बना हुआ था. इसी बीच अब देवगढ़ के कटगोड़ी सर्किल में एक अधिकारी ने तालाब खोदने के लिए मशीन को निर्माण स्थल तक ले जाने के लिए हरे भरे पेड़ों की चढ़ा दी. वन विभाग तालाब बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए पेड़ों को काटने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है. जबकि नियम के मुताबिक पेड़ों को काटना ही नहीं था.

पेड़ों की दी जा रही बलि

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सोनहत विकासखंड के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ वन परिक्षेत्र में साल और सागौन इसकी शोभा हुआ करते थे. लेकिन वर्तमान में सड़क किनारे को छोड़कर अंदर के क्षेत्रों में लगातार वनों की कटाई की जा रही है. अब वन विभाग के अधिकारियों ने ही तालाब बनाने के लिए पेड़ों पर मशीन चलवा दी.

जेसीबी से कराया जा रहा काम

कटगोड़ी सर्किल के बसवाहि ग्राम के जंगल में तालाब निर्माण का काम वन विभाग जेसीबी और ट्रैक्टर से करा रहा है. महामारी को देखते हुए सारे काम बंद है. वहीं वन विभाग जल्दबाजी में काम पूरा कराने में लगा हुआ है. क्योंकि मार्च में ही राशि आहरण होने की बात कही जा रही है. कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

कोरबा में देवू की अधिग्रहित जमीन को लेकर किसानों का प्रदर्शन

ग्रामीणों को रोजगार की जरूरत

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को रोजगार देने की जरुरत है. लेकिन विभाग मजदूरों से काम न कराकर जेसीबी मशीन से काम करा रहा है. तालाब निर्माण में भी भारी अनियमितता बरतने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि वन विभाग ने कार्यस्थल पर सूचना पटल भी नहीं लगाया है. इससे ग्रामीणों को तालाब निर्माण से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

बाहर से बुलाए जाते हैं मजदूर: ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जंगल में जेसीबी से तालाब खुदाई का काम करा रहा है. ग्रामीणों के पास कोई भी काम नहीं है. ग्रामीणों को जीवन यापन के लिए काफी दिक्कत हो रही है. इसके बाद भी वन विभाग मशीनों से काम करा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जो भी काम होता है उसमें भी स्थानीय ग्रामीणों की बजाए बाहर से मजदूरों को बुलाया जाता है.

कोरिया: बैकुंठपुर के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के वन गांवों में वनों की कटाई लॉकडाउन में सुर्खियों का विषय बना हुआ था. इसी बीच अब देवगढ़ के कटगोड़ी सर्किल में एक अधिकारी ने तालाब खोदने के लिए मशीन को निर्माण स्थल तक ले जाने के लिए हरे भरे पेड़ों की चढ़ा दी. वन विभाग तालाब बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए पेड़ों को काटने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है. जबकि नियम के मुताबिक पेड़ों को काटना ही नहीं था.

पेड़ों की दी जा रही बलि

जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सोनहत विकासखंड के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ वन परिक्षेत्र में साल और सागौन इसकी शोभा हुआ करते थे. लेकिन वर्तमान में सड़क किनारे को छोड़कर अंदर के क्षेत्रों में लगातार वनों की कटाई की जा रही है. अब वन विभाग के अधिकारियों ने ही तालाब बनाने के लिए पेड़ों पर मशीन चलवा दी.

जेसीबी से कराया जा रहा काम

कटगोड़ी सर्किल के बसवाहि ग्राम के जंगल में तालाब निर्माण का काम वन विभाग जेसीबी और ट्रैक्टर से करा रहा है. महामारी को देखते हुए सारे काम बंद है. वहीं वन विभाग जल्दबाजी में काम पूरा कराने में लगा हुआ है. क्योंकि मार्च में ही राशि आहरण होने की बात कही जा रही है. कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

कोरबा में देवू की अधिग्रहित जमीन को लेकर किसानों का प्रदर्शन

ग्रामीणों को रोजगार की जरूरत

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को रोजगार देने की जरुरत है. लेकिन विभाग मजदूरों से काम न कराकर जेसीबी मशीन से काम करा रहा है. तालाब निर्माण में भी भारी अनियमितता बरतने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि वन विभाग ने कार्यस्थल पर सूचना पटल भी नहीं लगाया है. इससे ग्रामीणों को तालाब निर्माण से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

बाहर से बुलाए जाते हैं मजदूर: ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जंगल में जेसीबी से तालाब खुदाई का काम करा रहा है. ग्रामीणों के पास कोई भी काम नहीं है. ग्रामीणों को जीवन यापन के लिए काफी दिक्कत हो रही है. इसके बाद भी वन विभाग मशीनों से काम करा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जो भी काम होता है उसमें भी स्थानीय ग्रामीणों की बजाए बाहर से मजदूरों को बुलाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.