ETV Bharat / state

कोरिया: हाथी ने ग्रामीण को कुचला, फसलों को पहुंचाया नुकसान - हाथियों का झुंड

जिले में हाथियों का झुंड करीब तीन दिनों से इलाके में उत्पात मचा रहा है. मंगलवार को एक ग्रामीण हाथी के आतंक का शिकार हो गया. हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

Elephant killed a villager
हाथी ने ग्रामीण को कुचला
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:08 AM IST

कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. तीन दिनों तक सात हाथियों के दल ने भरतपुर ब्लॉक में जुइली जंगल और बड़वार इलाके में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाया. धोवाताल इलाके में दो मकानों को गिरा दिया. साथ ही हाथियों ने एक ग्रामीण को भी मौत के घाट उतार दिया.

फसल की रखवाली कर रहा था ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के बुलाकीटोला और मध्यप्रदेश के सुईडांड़ की सीमा में स्तिथ बरने नदी में पानी पीने पहुंचे दल के एक हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई. रामचन्द्र नाम का ग्रामीण नदी के पास अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान अचानक हाथियों के आ जाने से वह भाग नहीं सका. जिससे हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

गरियाबंद: वन विभाग के कर्मचारियों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

हाथियों का दल सोमवार की रात को मनेन्द्रगढ़ के पसौरी इलाके में गांव के करीब पहुंच गया था. जिससे ग्रामीण रात भर काफी दहशत में थे. यहां भी हाथियों ने मक्के और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया था.

बढ़ रहा हाथियों का आतंक

प्रदेश में इन दिनों हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. आए दिन हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है. सोमवार को ही गरियाबंद के सोरिद के भुंजिया पारा में एक दंतैल हाथी घुस रहा था. जिसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम गांव में पहुंची थी. इस दौरान दंतैल हाथी ने वन विभाग के कर्मचारियों को दौड़ाना शुरू कर दिय. जिसके बाद कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. वन विभाग के मुताबिक हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. जहां से एक बार फिर सभी हाथी फिंगेश्वर के जंगल में लौट आए हैं

कोरिया: जिले में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. तीन दिनों तक सात हाथियों के दल ने भरतपुर ब्लॉक में जुइली जंगल और बड़वार इलाके में जाकर फसलों को नुकसान पहुंचाया. धोवाताल इलाके में दो मकानों को गिरा दिया. साथ ही हाथियों ने एक ग्रामीण को भी मौत के घाट उतार दिया.

फसल की रखवाली कर रहा था ग्रामीण

छत्तीसगढ़ के बुलाकीटोला और मध्यप्रदेश के सुईडांड़ की सीमा में स्तिथ बरने नदी में पानी पीने पहुंचे दल के एक हाथी ने ग्रामीण को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई. रामचन्द्र नाम का ग्रामीण नदी के पास अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान अचानक हाथियों के आ जाने से वह भाग नहीं सका. जिससे हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

गरियाबंद: वन विभाग के कर्मचारियों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

हाथियों का दल सोमवार की रात को मनेन्द्रगढ़ के पसौरी इलाके में गांव के करीब पहुंच गया था. जिससे ग्रामीण रात भर काफी दहशत में थे. यहां भी हाथियों ने मक्के और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया था.

बढ़ रहा हाथियों का आतंक

प्रदेश में इन दिनों हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. आए दिन हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है. सोमवार को ही गरियाबंद के सोरिद के भुंजिया पारा में एक दंतैल हाथी घुस रहा था. जिसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम गांव में पहुंची थी. इस दौरान दंतैल हाथी ने वन विभाग के कर्मचारियों को दौड़ाना शुरू कर दिय. जिसके बाद कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचाई. वन विभाग के मुताबिक हाथियों का झुंड रिहायशी इलाके में पहुंच गया था. जहां से एक बार फिर सभी हाथी फिंगेश्वर के जंगल में लौट आए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.