कोरिया: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. ग्राम पंचायत च्यूल के दुर्गा पारा मोहल्ला में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. गांव का ट्रांसफार्मर एक महीने से खराब था. गांव के लोगों ने इसकी शिकायत विभाग से की थी, लेकिन विभाग इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा था. ETV भारत ने ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद विभाग ने संज्ञान लेते हुए नया ट्रांसफार्मर लगा दिया है.
पढ़ें: खबर का असर : 8 जनवरी तक राजधानी को मिल जाएगा 'पिंक टॉयलेट'
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खराब ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने के आदेश दिए हैं. ताकि छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव में बिजली की समस्या न हो. बावजूद इसके विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज कर रहे थे. ग्रामीणों की इस समस्या को ETV भारत ने 19 दिसंबर को प्रमुखता से दिखाई थी. इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और तीसरे ही दिन ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है.
पढ़ें: ETV BHARAT IMPACT: CM ने गुरु घासीदास के नाम पर शोध पीठ की स्थापना का किया ऐलान
ग्रामीणों ने किया ETV भारत का धन्यवाद
ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था. जिससे पेयजल से लेकर सिंचाई तक में समस्या आ रही थी. यहां के ग्रामीणों को भालू और हाथियों का डर लगा रहता था. उन्हें ईटीवी भारत की मदद से ट्रांसफार्मर मिल गया है. ग्रामीणों ने ETV भारत का धन्यवाद किया है. उपसरपंच का कहना है कि ट्रांसफार्मर लग गया है. घरों में बिजली आने लगी है. इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद.