ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाहीः स्कूल के किचन में पड़ी हैं किताबें, कुतर रहे चूहे - koriya latest news

कोरिया के संकुल के कछौड़ स्थित एक स्कूल के किचन में बड़ी संख्या में किताबें पाई गई हैं. किताबों की ऐसी स्थिति देखते हुए विभाग की बड़ी लापरवाही होने की आशंका जताई जा रही है.

Education session to end books not distributed in koriya
खत्म होने को है शिक्षा सत्र, नहीं बांटी गई किताबें
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:53 AM IST

कोरिया: शिक्षा सत्र खत्म होने को है, ऐसे में संकुल के कछौड़ स्थित स्कूल में किचन के शेड पर काफी मात्रा में किताब पाई गई है, किताबों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई और वहां के शिक्षकों के काम की स्थिति कैसी होगी.

खत्म होने को है शिक्षा सत्र, नहीं बांटी गई किताबें

दरअसल कोरिया जिले के संकुल कछौड़ के एक स्कूल के किचन शेड में बड़ी संख्या में पुस्तकें रखी हुई हैं. बात करें स्थिति की तो वहां मिड डे मील बनता है, जाहिर सी बात है कि वहां चूहे होंगे ही, जो किताबो को काट कर खराब कर रहे हैं. इस विषय में जानकारी लेने के लिए जब ETV भारत की टीम संकुल प्रभारी के कार्यालय पहुंची तो जानकारी मिली कि प्रभारी अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

नहीं बांटी गई पुस्तकें
इससे यह पता चलता है कि कहीं न कहीं विभाग की बड़ी लापरवाही है. जानकारी के मुताबिक छात्रों की गणना के आधार पर पुस्तकें आती है. अब सवाल यह उठता है कि अगर सही गणना से पुस्तकें आई तो बांटी क्यों नहीं गई?

पढ़े: बीजापुर में जवानों के रेस्क्यू की चल रही तैयारी: DM अवस्थी

इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पुस्तकों के अभाव में शिक्षा का स्तर क्या होगा और प्रभारी अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे.

कोरिया: शिक्षा सत्र खत्म होने को है, ऐसे में संकुल के कछौड़ स्थित स्कूल में किचन के शेड पर काफी मात्रा में किताब पाई गई है, किताबों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई और वहां के शिक्षकों के काम की स्थिति कैसी होगी.

खत्म होने को है शिक्षा सत्र, नहीं बांटी गई किताबें

दरअसल कोरिया जिले के संकुल कछौड़ के एक स्कूल के किचन शेड में बड़ी संख्या में पुस्तकें रखी हुई हैं. बात करें स्थिति की तो वहां मिड डे मील बनता है, जाहिर सी बात है कि वहां चूहे होंगे ही, जो किताबो को काट कर खराब कर रहे हैं. इस विषय में जानकारी लेने के लिए जब ETV भारत की टीम संकुल प्रभारी के कार्यालय पहुंची तो जानकारी मिली कि प्रभारी अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं. वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

नहीं बांटी गई पुस्तकें
इससे यह पता चलता है कि कहीं न कहीं विभाग की बड़ी लापरवाही है. जानकारी के मुताबिक छात्रों की गणना के आधार पर पुस्तकें आती है. अब सवाल यह उठता है कि अगर सही गणना से पुस्तकें आई तो बांटी क्यों नहीं गई?

पढ़े: बीजापुर में जवानों के रेस्क्यू की चल रही तैयारी: DM अवस्थी

इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पुस्तकों के अभाव में शिक्षा का स्तर क्या होगा और प्रभारी अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे.

Intro:एंकर -शिक्षा सत्र खत्म होने को है और संकुल कछौड़ में किचन शेड में काफी मात्रा में किताबी रखी है जिसमें किताबों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई और वहां के शिक्षकों कार्य की स्थिति कैसी है
Body:वी ओ- हम बात कर रहे हैं कोरिया जिले के संकुल कछौड़ जहां किचन शेड में काफी मात्रा में पुस्तकें रखी हुई है बात करें स्थिति की तो वहाँ मध्यान भोजन बनता है जिससे वहाँ चूहे है जो किताबो काट कर खराब कर रहे ।इस विषय मे जानकारी लेने के लिए हमने संकुल प्रभारी के कार्यालय गए तो जानकारी मिली कि प्रभारी अपने क्षेत्र के दौरे पर है वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया । इससे यह पता चलता है कि कहीं न कही विभाग की बड़ी लापरवाही है काफी मात्रा में पुस्तकें है छात्रों की गणना के आधार पर पुस्तकें आती है अगर सही गणना से पुस्तकें आई तो बंटी क्यों नही ?
Conclusion:इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस संकुल के अंतर्गत आने वाले विद्यालयो में पुस्तकों के अभाव में शिक्षा का स्तर क्या होगा और प्रभारी अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार है ।
पी टू सी- अमित श्रीवास्तव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.