कोरिया: भरतपुर विकासखंड में एक महिला को उसके घर पर दबिश देकर नशीले सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि कफ सिरप का इस्तेमाल युवा नशे के रूप में भी करते हैं. इस सिरप का सेवन करने से लगभग 200 मिलीलीटर शराब के बराबर नशा होता है. इस तरह की दवाएं लोगों को डॉक्टर की पर्ची के बिना भी मिल जाती है.
मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिस पर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने 5 सिरप, 2 भरी शीशी और 2 खाली शीशी जब्त की है.
पढ़ें- कोकीन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, नशे के और सौदागरों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि भरतपुर निवासी आरोपी शकुन्तला शर्मा ने अपने घर में नशीली दवा रखी है और उसकी बिक्री कर रही है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक कुमार खलको ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. SP चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश और ASP कोरिया पंकज शुक्ला के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उइके के मार्गदर्शन में जनकपुर पुलिस ने भरतपुर जाकर गवाहों के साथ छापेमार कार्रवाई की, इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.