कोरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में बच्चों के अभिवाकों को भोजन योजना के तहत सूखा राशन का वितरण किया गया. कोरोना संक्रमण से बचाव और इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने स्कूल को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिए हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों को गर्म पका भोजन नहीं दिया जा सकता है. इस लिए खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चावल और कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक सामग्री जैसे - दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित की जा रही है.
पढ़ें- सूरजपुर: PDF दुकानदार से परेशान हैं ग्रामीण, सही मात्रा में नहीं मिल रहा राशन
पैकेट बनाकर राशन दिया गया
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुताबिक सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार स्कूलों में और घर-घर पहुंचाकर किया जाएगा. राशन की मात्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हर बच्चों के अविभावक को 6.750 किलोग्राम चावल, 1.350 किलो ग्राम दाल, सोयाबीन बड़ी, तेल 450 ग्राम, नमक दिया गया. बच्चों को दी जाने वाली सामग्रियों को सील बंद पैकेट बनाकर प्रति छात्र सभी सामग्रियों का एक बड़ा पैकेट बना कर देने निर्देश दिए गए हैं.
सरपंच ने शिक्षक पर लगाया आरोप
ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शिक्षक का कहना है कि उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और आपस में दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार समझाया जा रहा था. इसके बावजूद भी लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे. शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैम. यहां खाद्यान्न वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. वहीं सरपंच ने शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों ने मास्क नहीं लगाया था और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था.