कोरिया: वनांचल क्षेत्र के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमबीबीएस डॉक्टर अमरजीत जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए डॉक्टर ने बीएमओ आरपी सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्हें पद व योग्यता के अनुरूप दायित्व नहीं दिया जा रहा है.
डॉक्टर अमरदीप जायसवाल ने बताया कि सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ आरपी सिंह सारा काम आरएमए से कराते हैं. आरएमए ओपीडी का संचालन करने के साथ ही मरीजों को भर्ती व रेफर करने का कार्य करता है. डॉक्टर ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सोनहत में एमबीबीएस डॉक्टर की जरूरत ही नहीं है, इसलिए वह शासन के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देना चाहते हैं लिहाजा वे अपने पद से इस्तीफा दे रहा है. एमबीबीएस डॉक्टर के इस्तीफे की खबर मिलते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. वहीं अस्पताल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है.
मामले में बीएमओ आरपी सिंह का कहना है कि डॉक्टर अमरजीत जायसवाल को हर सुविधा दी गई है. उनका कहना है कि वह सुबह 9 से 3 बजे तक ही कार्य क्षेत्र में मौजूद रहते हैं. वह मुख्यालय में रहना नहीं चाहते हैं और न ही 30 किलोमीटर जिला मुख्यालय से आना- जाना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी जिम्मेदारी है, उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया जाएगा'