ETV Bharat / state

व्यवस्था का जायजा-योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को 20 किमी बाइक चला डीएम-सीईओ पहुंचे एमपी की सीमा तक - korea news

लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश से लगी सीमा तक के इलाकों का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. इस दौरान जहां वाहन जाने लायक रास्ते नहीं थे, वहां वे खुद से बाइक चलाकर पहुंचे.

DM-CEO biked 20 km, reached the limit of MP
20 किमी बाइक चला डीएम-सीईओ पहुंचे एमपी की सीमा तक
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 9:54 PM IST

कोरिया : व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्याम धावड़े ने प्रदेश की सीमा तक के इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वे विकासखंड सोनहत के मुख्यालय से भ्रमण शुरू कर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अंतिम छोर के ग्राम आनंदपुर, गोयनी तक पहुंचे.

ग्राम सलगवांखुर्द से आनंदपुर तक के करीब 20 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर कलेक्टर ने खुद बाइक चलाकर क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद आनंदपुर से गोयनी तक का पहाड़ी रास्ता भी उन्होंने खुद से बाइक चलाकर पूरा किया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुणाल दुदावत भी भ्रमण के दौरान उनके साथ रहे. इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रजौली, ग्राम महुआपारा, रामगढ़, नटवाही, सलगवाखुर्द, आनंदपुर, दसेर और गोयनी आदि का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी आकलन कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सोनहत विकासखंड के भ्रमण के दौरान किसानों की कृषि भूमि पर लगी फसलों की जानकारी के लिए कराए जा रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम महुआपारा (पोड़ी) में किसानों के खेतों में खुद उतरकर फसलों का अवलोकन किया. साथ ही राजस्व अधिकारियों से नक्शे और भूमि के चिह्नांकन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने राजस्व विभाग के मैदानी अमले को गिरदावरी का कार्य ईमानदारी से करने का निर्देश दिया.

किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का किया निरीक्षण

भ्रमण के दौरान कलेक्टर सहकारी समिति रजौली में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड शिविर पहुंचे. यहां उन्होंने केसीसी बनवाने आये किसानों से बातचीत कर शिविर का लाभ उठाने और अपने अन्य पात्र साथी व परिजनों को भी इसकी जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ग्राम रजौली व आस-पास के क्षेत्र के कुल 45 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये, जिनकी जाच के बाद 28 किसानों को मौके पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दिया गया. अन्य आवेदकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

नटवाही में बने ग्राम गौठान का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम नटवाही में सुराजी ग्राम योजना के तहत बने ग्राम गौठान का निरीक्षण किया. यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये वर्मी खाद का अविलंब उठाव करने के निर्देश दिये. उन्होंने गौठान परिसर में लगाई गई कोदो की फसल का अवलोकन किया और टांको में बन चुके वर्मी कम्पोस्ट की जल्द छनाई करने के भी निर्देश दिये.

20 किलोमीटर बाइक चलाकर कलेक्टर पहुंचे आनंदपुर

सोनहत मुख्यालय से भ्रमण के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े रामगढ़ ग्राम पंचायत पहुंचे. सलगवाखुर्द पहुंचने के बाद पहाड़ी रास्ते पर उन्होंने एक ग्रामीण की माेटरसाइकिल ली और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 20 किलोमीटर बाइकिंग कर आनंदपुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. कलेक्टर ने यहां स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी और स्कूल का अवलोकन किया. आवश्यक अधोसंरचना की जरूरत देख यहां नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उन्नयन करने के निर्देश दिये. उन्होंने रेडी टू इट फूड एवं गरम भोजन वितरण की भी जानकारी ली.

विद्युत की समस्या पर शीघ्र सोलर व्यवस्था, राशन कार्ड एवं पात्रतानुसार वनाधिकार पत्र तैयार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. वहीं जिला पंचायत के सीईओ ने ग्रामीणों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की जानकारी देकर पात्र लोगों को 01 सितम्बर से पंजीयन कराने कहा.

कोरिया : व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्याम धावड़े ने प्रदेश की सीमा तक के इलाकों का दौरा किया. इस दौरान वे विकासखंड सोनहत के मुख्यालय से भ्रमण शुरू कर मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अंतिम छोर के ग्राम आनंदपुर, गोयनी तक पहुंचे.

ग्राम सलगवांखुर्द से आनंदपुर तक के करीब 20 किलोमीटर दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर कलेक्टर ने खुद बाइक चलाकर क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद आनंदपुर से गोयनी तक का पहाड़ी रास्ता भी उन्होंने खुद से बाइक चलाकर पूरा किया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कुणाल दुदावत भी भ्रमण के दौरान उनके साथ रहे. इस भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रजौली, ग्राम महुआपारा, रामगढ़, नटवाही, सलगवाखुर्द, आनंदपुर, दसेर और गोयनी आदि का भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी आकलन कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने सोनहत विकासखंड के भ्रमण के दौरान किसानों की कृषि भूमि पर लगी फसलों की जानकारी के लिए कराए जा रहे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम महुआपारा (पोड़ी) में किसानों के खेतों में खुद उतरकर फसलों का अवलोकन किया. साथ ही राजस्व अधिकारियों से नक्शे और भूमि के चिह्नांकन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने राजस्व विभाग के मैदानी अमले को गिरदावरी का कार्य ईमानदारी से करने का निर्देश दिया.

किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का किया निरीक्षण

भ्रमण के दौरान कलेक्टर सहकारी समिति रजौली में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड शिविर पहुंचे. यहां उन्होंने केसीसी बनवाने आये किसानों से बातचीत कर शिविर का लाभ उठाने और अपने अन्य पात्र साथी व परिजनों को भी इसकी जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ग्राम रजौली व आस-पास के क्षेत्र के कुल 45 किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये, जिनकी जाच के बाद 28 किसानों को मौके पर ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दिया गया. अन्य आवेदकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

नटवाही में बने ग्राम गौठान का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने ग्राम नटवाही में सुराजी ग्राम योजना के तहत बने ग्राम गौठान का निरीक्षण किया. यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये वर्मी खाद का अविलंब उठाव करने के निर्देश दिये. उन्होंने गौठान परिसर में लगाई गई कोदो की फसल का अवलोकन किया और टांको में बन चुके वर्मी कम्पोस्ट की जल्द छनाई करने के भी निर्देश दिये.

20 किलोमीटर बाइक चलाकर कलेक्टर पहुंचे आनंदपुर

सोनहत मुख्यालय से भ्रमण के बाद कलेक्टर श्याम धावड़े रामगढ़ ग्राम पंचायत पहुंचे. सलगवाखुर्द पहुंचने के बाद पहाड़ी रास्ते पर उन्होंने एक ग्रामीण की माेटरसाइकिल ली और दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर 20 किलोमीटर बाइकिंग कर आनंदपुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. कलेक्टर ने यहां स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी और स्कूल का अवलोकन किया. आवश्यक अधोसंरचना की जरूरत देख यहां नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उन्नयन करने के निर्देश दिये. उन्होंने रेडी टू इट फूड एवं गरम भोजन वितरण की भी जानकारी ली.

विद्युत की समस्या पर शीघ्र सोलर व्यवस्था, राशन कार्ड एवं पात्रतानुसार वनाधिकार पत्र तैयार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये. वहीं जिला पंचायत के सीईओ ने ग्रामीणों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की जानकारी देकर पात्र लोगों को 01 सितम्बर से पंजीयन कराने कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.