कोरिया: कई प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद छत्तीसगढ़ में भी शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है. कोरिया जिले में भी अधिकारी अब सड़क पर घूम-घूमकर लोगों को कोरोना को लेकर सचेत रहने और गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दे रहे हैं.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने सड़क पर अधिकारी
जिले के भरतपुर ब्लॉक के जनकपुर में कोविड 19 की रोकथाम के लिए बुधवार को एसडीएम आर पी चौहान, नायब तहसीलदार अशोक साहू, सीएमओ एम एस नागेश, थाना प्रभारी विवेक कुमार खलखो, हल्का पटवारी भरत कुमार यादव, पंचायत सचिव श्यामदीन गुप्ता, लालमनी रावर्शी गस्त पर निकले और लोगों को मास्क लगाने और हैंड सैनिटाइज करने की समझाइश दी.
मास्क नहीं पहनने पर कटेगा चालान
अधिकारियों ने बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है. मास्क नहीं पहनने पर फाइन लगाया जाएगा. अधिकारियों-कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकाला और बिना मास्क घूमने वाले और बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठने वाले व्यापारियों को मास्क लगाने की सलाह दी. एसडीएम ने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गुरुवार से जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के इन 4 जिलों में बुधवार को कोरोना का नया केस नहीं
महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी है. एहतियातन जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र से सटे राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में स्थिति प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है.
महाराष्ट्र से सटे जिलों की स्थिति
- राजनांदगांव में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 है.
- कांकेर में बुधवार को कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है.
- नारायणपुर में बुधवार को कोरोना का 1 केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है.
- बीजापुर में बुधवार को कोरोना का 1 केस सामने आया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 है.