कोरिया: साइबर क्राइम का शिकार हुआ दिव्यांग शिक्षक पिछले पांच महीने से थाने के चक्कर कटाने को मजबूर है. लेकिन अभी तक पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी. दिव्यांग खाते से 40 हजार रुपए कट जाने की शिकायत को लेकर भटक रहा है. इसके बावजूद पुलिस की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए है.
कोरिया के बिहारपुर ग्राम पंचायत का मामला
मामला कोरिया जिले के बिहारपुर ग्राम पंचायत का है. जहां वर्ग 3 में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक सीताराम ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर 983 रुपये बैलेंस कटने का मैसेज आया, जिसके बाद अकाउंट में बैलेंस कम होने के शक में वे तुरंत बैंक पहुंचे और इसकी जानकारी ली. जहां उसे पता चला कि रीवा के एटीएम से चालिस हजार रुपये निकाल लिए गए है, जिसकी शिकायत उसने तुरंत उसने थाने में की. वहीं 5 महीने बीत जाने के बाद भी दिव्यांग शिक्षक को न्याय नहीं मिला, जिसके कारण शिक्षक अभी भी थाने के चक्कर कट रहे हैं.