कोरिया: कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसे देखते हुए जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को देवरहा सेवा समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस दौरान समिति ने सफाई कर्मचारियों को गुलाब का फूल, कपड़ा, साड़ी और आर्थिक सहायता कर उनको सम्मानित किया.
इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि सभी साफ-सफाई, सोशल डिस्टसिंग पर विशेष ध्यान दें. अनावश्यक घर के बाहर न निकलें. वहीं सभी को इस महामारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की.
![Respect for cleaning staff of the district hospital in koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-kra-01-samman-avb-cgc10102_09042020144234_0904f_1586423554_51.jpg)
सम्मान कार्यक्रम में जिला चिकित्सा अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में मौजूद समिति के अध्यक्ष शैलश शिवहरे ने बताया कि हमारी ओर से जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कोई भूखा न रहे. सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा और डॉ. एस के गुप्ता भी मौजूद रहें.