कोरिया: जिले में तेज ठंड के साथ ही घना कोहरा पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आगे और ठंड बढ़ने की संभावना है. सुबह घने कोहरा की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जिससे लोग गाड़ियां भी काफी धीरे चला रहे थे. लोग दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चला रहे थे.
सोनहत मार्ग पर कटगोड़ी घाट में भी सुबह के कुछ घंटों तक घना कोहरा छाया रहा. चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, भरतपुर, सोनहत ग्रामीण के अलग-अलग इलाकों में 10 से 15 मीटर की दूरी नहीं दिखाई दे रही थी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिन तक इसी तरीके का मौसम जिले में बना रहेगा. दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंड का असर बना हुआ है. शाम ढलने के बाद तेजी से मौसम का पारा लुढ़कने लगता है. जिससे रात में ठंड ज्यादा पड़ने लगी है.
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई आंशका
हल्की बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले चार दिनों में फिर से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लगभग सभी जगह पर अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. 4 और 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कमी ही है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सोमवार को अंबिकापुर में 7 डिग्री दर्ज किया गया और रायपुर में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों का तापमान (Temperature of major cities of Chhattisgarh)
सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतNम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.1 दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया.