कोरिया : चिरमिरी के रहवासियों ने जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ बनाने का विरोध किया है. लगभग एक वर्षों से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत चिरमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने क्रमिक भूख हड़ताल और प्रदर्शन ( Outrage over in Chirmiri) किया.8 सितंबर से 6 सत्याग्रही उपेंद्र जैन ,वीरू खान, आजाद सिंह, चंदन गुप्ता, प्रताप अधिकारी और पूरन गुप्ता ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया. संघर्ष समिति ने अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ जाने के साथ चिरमिरी बंद, काला दिवस मनाने और पुतला दहन करने की घोषणा की (Manendragarh Chirmiri Bharatpur District) थी.
प्रदर्शन के कारण प्रशासन मुस्तैद : 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का शुभारंभ करने आने के पहले सुबह सुबह बड़ी संख्या में आए पुलिस दल ने आमरण अनशन में बैठे आंदोलनकारियों को बलपूर्वक गाड़ी में बैठाकर चिरमिरी थाने ले आया. संघर्ष समिति चिरमिरी का मंच पूरी तरह ध्वस्त करने के बाद इसकी सूचना चिरमिरी में फैलने के कारण आक्रोशित लोगों ने पूरे चिरमिरी को बंद रखा.
चिरमिरी के साथ भेदभाव का आरोप : साथ ही चिरमिरी के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर चिरमिरी के लोगों ने काला कपड़े और झंडे लगाकर काला दिवस भी मनाया. एक तरफ जहां मनेंद्रगढ़ के लोग जिला बनने के उत्साह में खुश थे. तो वहीं दूसरी ओर चिरमिरी संघर्ष समिति और स्थानीय नागरिकों ने पुतला दहन करके स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ खुलकर आक्रोश प्रकट किया.Chirmiri latest news