ETV Bharat / state

कोरिया: कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Koriya News

कोरिया जिले के सिंहपानी में एक लापता युवक की लाश मिली है. युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इस पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Dead body of young man found in sonhat
सोनहत में कुएं में शव मिला
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 4:56 PM IST

कोरिया: सोनहत थाना अंतर्गत एक युवक की कुएं में डूब जाने से मौत का मामला सामने आया है. युवक का नाम मुस्तकिम है जो, सूरजपुर जिले का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि युवक जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की मौत किस वजह से हुई है.

कुएं में मिली युवक की लाश

पढ़ें- मरम्मत के आभाव में जनकपुर की सड़कें हुई बदहाल, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

दरअसल सोनहत थाना क्षेत्र के सिंहपानी में बीती शाम से लापता एक युवक का शव कुएं में मिला. मृतक सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का रहने वाला था, जो सोनहत इलाके में JCB मशीन चलाने आया हुआ था. मुस्तकिम की लापता होने की जानकारी उनके साथियों ने परिजनों को दी. उन्होंने बताया कि कुएं के पास मुस्तकिम का चप्पल है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके बाद परिजनों ने सोनहत थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- किराए के रुपये के लिए मालिक पर दुकानदार को पीटने का आरोप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार

पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को कुएं से निकाला और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया अप्रिय घटना होना बताया हैं, साथ ही परिजनों की हत्या की आशंका पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है.

कोरिया: सोनहत थाना अंतर्गत एक युवक की कुएं में डूब जाने से मौत का मामला सामने आया है. युवक का नाम मुस्तकिम है जो, सूरजपुर जिले का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि युवक जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. इस पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की मौत किस वजह से हुई है.

कुएं में मिली युवक की लाश

पढ़ें- मरम्मत के आभाव में जनकपुर की सड़कें हुई बदहाल, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

दरअसल सोनहत थाना क्षेत्र के सिंहपानी में बीती शाम से लापता एक युवक का शव कुएं में मिला. मृतक सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का रहने वाला था, जो सोनहत इलाके में JCB मशीन चलाने आया हुआ था. मुस्तकिम की लापता होने की जानकारी उनके साथियों ने परिजनों को दी. उन्होंने बताया कि कुएं के पास मुस्तकिम का चप्पल है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके बाद परिजनों ने सोनहत थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- किराए के रुपये के लिए मालिक पर दुकानदार को पीटने का आरोप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार

पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को कुएं से निकाला और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया अप्रिय घटना होना बताया हैं, साथ ही परिजनों की हत्या की आशंका पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.