कोरिया: लॉकडाउन से छात्रों को पढ़ाई में हो रही परेशानी के बीच कोरिया के वनांचल क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर एक नई पहल की है. प्राचार्य हाईटेक शिक्षक बनकर छात्रों के सवालों का समाधान कर रहे हैं. वो व्हाट्सएप के जरिये बच्चों के बीच ज्ञान का दीपक जला रहे हैं. 1 अप्रैल से CBSE ने अपने नए शिक्षण सत्र की शुरुआत कर दी है, लेकिन स्कूल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद होने की वजह से बच्चे घर में ही बैठकर ई-क्लास से पढ़ाई कर रहे हैं.
व्हाट्सएप में अपने स्कूल के सभी क्लास के अलग-अलग ग्रुप बनाकर इसके जरिए अगली क्लास के महत्वपूर्ण टॉपिक का वीडियो बनाकर बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे बच्चे घर में ही रहकर आने वाली कक्षाओं की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रिंसिपल ने 16 शिक्षकों के साथ तीसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसके साथ ही केजी2 से क्लास 2 तक एक्टिविटी के माध्यम से घर मे लर्निंग बाय डूइंग गतिविधि शेयर कर रहे हैं.
बच्चों के अभिभावक भी है उत्साहित
इस संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक भी काफी उत्साहित हैं. वह प्रिंसिपल के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और घर में अपने बच्चों का पढ़ाई में सहयोग कर रहे हैं. वहीं घर में बच्चे इससे बोर भी नहीं होंगे.