कोरिया: कोरोना के दौर में लगातार हो रही मौतों से जहां श्मशान में जगह कम पड़ गई है. वहीं चिरमिरी में पिछले दो साल से विद्युत शवदाह मशीन चालू न होने से कबाड़ हो रही है.
दो साल पहले स्थापित की गई थी मशीन
चिरमिरी नगर निगम ने डोमन हिल मुक्तिधाम दो साल पहले 30 लाख रुपए की लागत से शवदाह मशीन की स्थापना की थी. लेकिन दो साल बीतने के बाद भी मशीन चालू नहीं हो सकी है. देखरेख और सुरक्षा के अभाव में चोरों ने तार समेत जरूरी पार्ट्स इसके चोरी करके ले गए हैं. लाखों रुपए का मशीन अब कबाड़ हो रही है. करोना जैसी महामारी के इस दौर में इस शव दाह मशीन को शुरू करने में जनप्रतिनिधि कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 18+ लोगों के टीकाकरण की शुरुआत, सीएम ने किया शुभारंभ
तत्कालीन महापौर ने की थी पहल
दरअसल, चिरमिरी नगर निगम के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन महापौर डेमरु रेड्डी ने विद्युत शवदाह मशीन लगाने की पहल की थी. इसके लिए खनिज न्यास निधि से 30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी. महापौर रेड्डी का कार्यकाल खत्म होते ही नगर निगम ने प्रोजेक्ट को भी ठंडा बस्ता में डाल दिया.