कोरिया : सरकारी स्कूलों की बदहाली और समस्या की बात तो सभी करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारने की कोशिश विरले लोग ही करते हैं. ऐसे ही एक बदहाल स्कूल की सूरत सुधारने का बेड़ा उठाया है एक पार्षद ने.
उनके प्रयासों से सरकारी स्कूल की तस्वीर इस तरह बदली कि बच्चे अब इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद ले रहे हैं. तकरीबन चार साल की मेहनत के बाद पार्षद शिव यादव ने स्कूल की समस्याओं को खत्म कर दिया. अब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान है.
पढ़ें:सुपेबेड़ा LIVE : डॉक्टर कर रहे हैं जांच, अब तक पहुंचे सिर्फ 10 मरीज
ये बेहतर कार्य हुए हैं मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 16 के सरकारी स्कूल में. इस स्कूल में न तो बाउंड्रीवॉल था और न ही बैठकर पढ़ने के लिए भवन. खेल-कूद की सुविधाओं से भी यहां के बच्चे वंचित थे. पार्षद के निरंतर प्रयासों और कलेक्टर के सहयोग से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाओं की सौगात मिल सकी. इस स्कूल में सबसे पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे नए फर्नीचर और खेल के मैदान बनवाए गए. इसके अलावा और भी कार्य किए गए हैं.