ETV Bharat / state

गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर 10 लाख का फर्जीवाड़ा, विधायक ने दिए जांच के आदेश - विधायक गुलाब कमरो

मनरेगा के तहत गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जी बिल बनाकर राशि निकाल ली गई. गांव की सरपंच राजवती ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो से इसकी शिकायत की. इसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.

Corruption in Gabion and Wall Construction
गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 9:50 PM IST

कोरिया : लॉकडाउन में भले ही बड़े व्यापारियों को नुकसान हो रहा हो, लेकिन मजदूरों को मनरेगा के तहत दिए जाने वाले काम से उनकी जीविका आसान हो गई है. वहीं दूसरी ओर रोजगार सहायक से लेकर कार्यालय के कर्मचारी तक मनरेगा के काम में फर्जीवाड़ा करने में लगे हुए हैं. गैबियन वॉल निर्माण के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर 10 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. अधिकारी और ठेकेदार मिलकर गरीबों के लिए बनी मनरेगा योजना पर पलीता लगा रहे हैं.

Corruption in Gabion and Wall Construction of mgnrega work at koriya
गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा
भरतपुर विकासखंड में मनरेगा योजना में गैबियन वॉल निर्माण में 10 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली गई. ग्राम पंचायत नेरूआ के आश्रित गांव रजरावल में 2019 में 18 लाख 36 हजार रुपये से मनरेगा योजना में दो गैबियन वॉल का निर्माण कराया गया था. 10 लाख रुपए से ज्यादा की बजरी खरीदी और भाड़ा के नाम से फर्जी बिल लगाकर रकम निकाल ली गई, जबकि गांव में उसी गैबियन वॉल निर्माण में लगे मजदूरों का कहना है कि आसपास के जंगल से पत्थर लाकर गैबियन वॉल बनाया गया है. इस वॉल को बनाने के लिए किसी प्रकार की बजरी नहीं लगाई गई है और न ही परिवहन का काम हुआ है.

पढ़ें : EXCLUSIVE: लॉकडाउन में नहीं मिले खरीदार, किसान ने दिल पर रखा पत्थर और फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

परिवहन की भी जानकारी नहीं
बता दें कि, मटेरियल और परिवहन भाड़ा का बिल बनाने वाली कंपनी का भी पता नहीं है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे काम में फर्जीवाड़ा किया गया है. बता दें जब ये काम कराया जा रहा था उस वक्त गांव की सरपंच राजवती को रोजगार सहायक शिवप्रसाद की कार्य प्रणाली पर शक हुआ था, जिसकी शिकायत जनपद पंचायत के उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बावजदू फर्जीवाड़ा का खेल जारी रहा. जिसके बाद नेरआ की सरपंच राजवती ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए. अब देखना है कि सब कुछ फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

कोरिया : लॉकडाउन में भले ही बड़े व्यापारियों को नुकसान हो रहा हो, लेकिन मजदूरों को मनरेगा के तहत दिए जाने वाले काम से उनकी जीविका आसान हो गई है. वहीं दूसरी ओर रोजगार सहायक से लेकर कार्यालय के कर्मचारी तक मनरेगा के काम में फर्जीवाड़ा करने में लगे हुए हैं. गैबियन वॉल निर्माण के नाम पर फर्जी बिल बनवाकर 10 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. अधिकारी और ठेकेदार मिलकर गरीबों के लिए बनी मनरेगा योजना पर पलीता लगा रहे हैं.

Corruption in Gabion and Wall Construction of mgnrega work at koriya
गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा
भरतपुर विकासखंड में मनरेगा योजना में गैबियन वॉल निर्माण में 10 लाख रुपये से ज्यादा का फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली गई. ग्राम पंचायत नेरूआ के आश्रित गांव रजरावल में 2019 में 18 लाख 36 हजार रुपये से मनरेगा योजना में दो गैबियन वॉल का निर्माण कराया गया था. 10 लाख रुपए से ज्यादा की बजरी खरीदी और भाड़ा के नाम से फर्जी बिल लगाकर रकम निकाल ली गई, जबकि गांव में उसी गैबियन वॉल निर्माण में लगे मजदूरों का कहना है कि आसपास के जंगल से पत्थर लाकर गैबियन वॉल बनाया गया है. इस वॉल को बनाने के लिए किसी प्रकार की बजरी नहीं लगाई गई है और न ही परिवहन का काम हुआ है.

पढ़ें : EXCLUSIVE: लॉकडाउन में नहीं मिले खरीदार, किसान ने दिल पर रखा पत्थर और फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

परिवहन की भी जानकारी नहीं
बता दें कि, मटेरियल और परिवहन भाड़ा का बिल बनाने वाली कंपनी का भी पता नहीं है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे काम में फर्जीवाड़ा किया गया है. बता दें जब ये काम कराया जा रहा था उस वक्त गांव की सरपंच राजवती को रोजगार सहायक शिवप्रसाद की कार्य प्रणाली पर शक हुआ था, जिसकी शिकायत जनपद पंचायत के उच्चाधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बावजदू फर्जीवाड़ा का खेल जारी रहा. जिसके बाद नेरआ की सरपंच राजवती ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो से बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए. अब देखना है कि सब कुछ फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.