कोरिया: जिले में गुरुवार को हुए कोरोना टेस्टिंग में कुल 407 पॉजिटिव मामलों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1737 सैंपल लिए गये. लगातार जिले में तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट हुई है. बीते चार दिनों से 20 मई तक कोरिया जिले में 1737 कोरोना टेस्टिंग सैंपल लिए गए.
तारीख | कोरोना टेस्टिंग सैंपल | कुल कोरोना पॉजिटिव |
20 मई | 1737 | 407 |
19 मई | 1883 | 436 |
18 मई | - | 500 |
17मई | 1862 | 556 |
16 मई | 1047 | 454 |
15 मई | 1489 | 446 |
14 मई | 1019 | 253 |
राजनांदगांव के गातापार जंगल चेकपोस्ट में बाहर से आने वालों का लिया जा रहा सैंपल
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5,212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़ में ही हो रही हैं.
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटती जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिविटी दर 8 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 66,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,212 लोग संक्रमित मिले हैं.
प्रदेश में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 75 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है. राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 58 लाख 66 हजार 599 लोग है जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में पोस्ट कोविड OPD होंगी शुरू
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस या म्युकरमाइकोसिस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में ये बीमारी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड OPD शुरू किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड OPD में मेडिसिन, ENT, फिजियोथेरिपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.