ETV Bharat / state

कोरिया में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट - कोरिया कोरोना अपडेट न्यूज

कोरिया जिले में जिला व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी का असर दिखने लगा है. यहां लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

corona-positivity-rate-declines-for-the-third-consecutive-day-in-koriya
कोरिया में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
author img

By

Published : May 21, 2021, 2:30 PM IST

Updated : May 21, 2021, 6:22 PM IST

कोरिया: जिले में गुरुवार को हुए कोरोना टेस्टिंग में कुल 407 पॉजिटिव मामलों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1737 सैंपल लिए गये. लगातार जिले में तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट हुई है. बीते चार दिनों से 20 मई तक कोरिया जिले में 1737 कोरोना टेस्टिंग सैंपल लिए गए.

corona-positivity-rate-declines-for-the-third-consecutive-day-in-koriya
कोरिया कोरोना अपडेट
तारीखकोरोना टेस्टिंग सैंपल कुल कोरोना पॉजिटिव
20 मई 1737 407
19 मई1883 436
18 मई -500
17मई 1862556
16 मई 1047454
15 मई1489446
14 मई1019253

राजनांदगांव के गातापार जंगल चेकपोस्ट में बाहर से आने वालों का लिया जा रहा सैंपल

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5,212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़ में ही हो रही हैं.

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटती जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिविटी दर 8 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 66,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,212 लोग संक्रमित मिले हैं.

corona-positivity-rate-declines-for-the-third-consecutive-day-in-koriya
कोरिया में कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 75 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है. राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 58 लाख 66 हजार 599 लोग है जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में पोस्ट कोविड OPD होंगी शुरू

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस या म्युकरमाइकोसिस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में ये बीमारी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड OPD शुरू किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड OPD में मेडिसिन, ENT, फिजियोथेरिपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.

कोरिया: जिले में गुरुवार को हुए कोरोना टेस्टिंग में कुल 407 पॉजिटिव मामलों की पहचान की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1737 सैंपल लिए गये. लगातार जिले में तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट हुई है. बीते चार दिनों से 20 मई तक कोरिया जिले में 1737 कोरोना टेस्टिंग सैंपल लिए गए.

corona-positivity-rate-declines-for-the-third-consecutive-day-in-koriya
कोरिया कोरोना अपडेट
तारीखकोरोना टेस्टिंग सैंपल कुल कोरोना पॉजिटिव
20 मई 1737 407
19 मई1883 436
18 मई -500
17मई 1862556
16 मई 1047454
15 मई1489446
14 मई1019253

राजनांदगांव के गातापार जंगल चेकपोस्ट में बाहर से आने वालों का लिया जा रहा सैंपल

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5,212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़ में ही हो रही हैं.

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटती जा रही है. गुरुवार को प्रदेश में पॉजिविटी दर 8 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 66,542 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5,212 लोग संक्रमित मिले हैं.

corona-positivity-rate-declines-for-the-third-consecutive-day-in-koriya
कोरिया में कोरोना के आंकड़े

प्रदेश में टीकाकरण अपडेट

छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 75 प्रतिशत लोगों को अब तक कोरोना टीके का पहला डोज लग चुका है. राज्य में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के 58 लाख 66 हजार 599 लोग है जिनमें से 43 लाख 83 हजार 512 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में पोस्ट कोविड OPD होंगी शुरू

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस या म्युकरमाइकोसिस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों में ये बीमारी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में पोस्ट कोविड OPD शुरू किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं. विभाग ने पोस्ट कोविड OPD में मेडिसिन, ENT, फिजियोथेरिपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है.

Last Updated : May 21, 2021, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.