कोरिया : जिले के जनकपुर बिजली विभाग में फ्यूज का काम करने वाला ठेका मजदूर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया है. जानकारी के मुताबिक घायल मजदूर का नाम रामू उर्फ राम प्रसाद है, जो कि बड़काडोल का रहने वाला है. जोकि जनकपुर विद्युत वितरण कंपनी में संविदा कार्यरत है.
घायल मजदूर ने बताया कि बलीराम राठौर नामक लाइनमैन ने उसे जनकपुर के पचवार टोला के मछली पालन तालाब के पास 11 के वी हाई टेंशन लाइन में जंफर काटने के लिए चढ़ा दिया. घायल मजदूर का कहना है कि बलीराम राठौर ने उसे लाइन नहीं होने का कहकर ऊपर चढ़ने को कहा था. जबकि वहां 11 के वी हाईटेंशन तार में विद्युत प्रवाह हो रहा था, जिसे छूते ही वो नीचे गिर गया और बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
शराब के नशे में था लाइनमैन
करंट में झुलसे मजदूर ने बताया कि बलीराम राठौर शराब के नशे में था, जिसने ही लाइन नहीं होने की बात कही थी. जबकि बाद में पता चला कि परमिट बहरासी फीडर का था और चढ़ा दिया गया जनकपुर फीडर में, जोकि एक गंभीर लापरवाही है. इससे मजदूर की जान भी जा सकती थी. इस लापरवाही के लिए लाइनमैन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: बीजापुर: बिजली लाइन में फाल्ट सुधारने के दौरान झुलसे कर्मचारी
कई महीने पहले बीजापुर के दो कर्मचारी भी अचानक करंट की चपेट में आने से झुलस गए थे. करंट से झुलसे कर्मचारी ने बताया कि लाइन इंस्पेक्टर के शट डाउन करने के बाद सभी फाल्ट सुधारने गये थे. इसी दौरान एक कर्मी खंबे पर चढ़कर फाल्ट सुधार रहा था और दूसरा खंबे के नीचे खड़ा था. तभी अचानक कंडक्टर तार में करंट आ गया. जिससे खंबे पर चढ़ा कर्मी करंट की चपेट में आ गया.