कोरियाः स्थानीय जिला मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. कांग्रेस के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों की प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक भी ली.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर में राजीव भवन में कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों की बैठक ली. जिसमें क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव (MLA and Parliamentary Secretary) अम्बिका सिंहदेव व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर मौजूद रहे. पंजाब में चरणजीत चन्नी के सीएम बनने की दर्ज पर छत्तीसगढ़ की संभावनाओं पर किए गए सवालों के जवाब में मोहन मरकाम ने कहा कि निर्णय का सभी अधिकार हाईकमान के पास है.
मैं 'गीता' पर विश्वास करता हूं
उसे ही हम लागू करते हैं. मैं गीता पर विश्वास करता हूं (i believe in geeta) और कर्म करता हूं. फल की चिंता नहीं करता. मोहन मरकाम ने पिछले दिनों बिना बुलाए दिल्ली जाने वाले विधायकों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं? के प्रश्न पर कहा कि यह स्पष्ट है कि हाईकमान ने किसी को नहीं बुलाया था लेकिन हाईकमान से मिलने की सब की मंशा होती है और वहां जाना कोई गुनाह नहीं है.
छत्तीसगढ़ में भाजपा आदिवासी हितों (tribal interests) के लिए काफी सक्रिय व आवाज बुलंद कर रही है के सवाल पर उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा सत्ता में रही. उस समय उन्हें आदिवासी हितों की याद क्यों नहीं आई? मोहन मरकाम का कहना था कि वह कोरिया संगठन की जानकारी लेने आए हैं, ताकि यहां बनने वाले नए जिले के संगठन का भी ढांचा जल्द तैयार किया जा सके.