कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार ने कलेक्टरों के तबादले का आदेश जारी किया है. जिसमें कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर का नाम भी शामिल है. कोरिया कलेक्टर राठौर को भी मंत्रालय स्थानांतरित किया है. वहीं बलरामपुर कलेक्टर श्यामलाल धावड़े को कोरिया का नया कलेक्टर बनाया गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसके बाद कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में कुछ लोगों ने कोरिया कलेक्टर राठौर का स्थानांतरण किए जाने पर जमकर आतिशबाजी की.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस समर्थकों ने कलेक्टर के स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद घड़ी चौक पर आतिशबाजी की. कोरिया जिले में पिछले 23 साल के दौरान किसी भी कलेक्टर के स्थानांतरण की खबर के बाद पटाखे नहीं फूटे थे, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि कलेक्टर के तबादले पर इतनी खुशियां मनाई गई हो.
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
इसकी चर्चा शहर के साथ-साथ राजधानी रायपुर तक पहुंच गई. वहीं इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि कोरिया कलेक्टर रहे एसएन राठौर के तबादले पर आखिर कांग्रेस समर्थकों में इतनी खुशी क्यों है ? एक गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि अवैध ठेकेदारी पर कलेक्टर राठौर ने अंकुश लगा रखा था. उन्होंने बेवजह के कार्यों को स्वीकृति नहीं दी. इसलिए असंतुष्ट कांग्रेसी पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
ढाई-ढाई साल के सीएम पर बोले रविंद्र चौबे, 'भूपेश बघेल के पास हाईकमान का समर्थन'
कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता आशीष डबरे का कहना है कि विकास कार्य और मेडिकल सुविधाओं को कलेक्टर संजीदगी से नहीं ले रहे हैं. जनप्रतिनिधि और कलेक्टर के बीच में सामंजस्य ठीक नहीं बैठ पा रहा था. इसलिए ट्रांसफर होने से हमारे कार्यकर्ताओं में खुशी है.