कोरिया: बोड़ार ग्राम पंचायत में बीती रात चोरों ने पंचायत भवन से कम्प्यूटर सिस्टम चोरी कर लिया है. मामले की जानकारी उस समय लगी, जब पंचायत भवन को सुबह खोलने रोजगार सहायक पहुंचा. पंचायत भवन के कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ देखा. कमरे में रखा कम्प्यूटर सिस्टम और प्रिंटर चोरी हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोरबा में इलाज के लिए 4 घंटे अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज, कलेक्टर ने कराया भर्ती
थाना प्रभारी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
पंचायत भवन से कम्प्यूटर सिस्टम चोरी की बात रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण कुमार पांडे को बताई. पंचायत सचिव ने अनुविभागीय दंडाधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जानकारी दी. इसके बाद सोनहत थाना प्रभारी को चोरी की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने पंचायत भवन जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
बीजापुर में पत्नी की हत्या के आरक्षक ने जंगल में फेंका शव
कोरिया में लॉकडाउन का फायदा उठा रहे चोर
कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोग भले ही परेशान हैं. इधर आपदा को चोरों ने अवसर में बदल लिया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है.