कोरिया: कलेक्टर आरएन राठौर ने शुक्रवार को चिरमिरी क्षेत्र का दौरा किया. कलेक्टर के साथ ही विधायक विनय जायसवाल भी दौरे पर रहे. महापौर कंचन जायसवाल और सभापति गायत्री बिरहा भी साथ रहे और नगर निगम का दौरा किया.
चिरमिरी जलाशय में ऐडवेंचर पार्क उन्नयन के लिए आवश्यक योजना बनाई गई है. शहर में जल्द शुरू होने वाली सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल को इसी सत्र में शुरू करना है, जिसका निरीक्षण कर जायजा लिया गया. निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से इस बहुप्रतीक्षित स्कूल का शुभारंभ करने की बात कही गई है.
विधायक जायसवाल और कलेक्टर कोरिया की अगुवाई में बरतुंगा कालरी स्थित तेरहवी शताब्दी निर्मित सती मंदिर के भग्नावशेष का अवलोकन किया गया था उक्त धार्मिक महत्व के पुरातात्विक स्थल का शीघ्र ही जिर्णोदार कि भी बात कही गई.
पढ़ें- चिरमिरी में खुलेगा इंग्लिश मीडियम स्कूल, छत्तीसगढ़ सरकार ने दी स्वीकृति
केंद्रीय विद्यालय और डीएवी के इन स्कूलों में प्राथमिकता SECL में काम करने वालों के बच्चों को मिलता आ रहा है, जिससे बाकि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. इसे देखते हुए यहां की सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक विनय जायसवाल के प्रस्ताव पर पिछले दिनों कलेक्टर एसएन राठौर ने मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, मेयर कंचन जायसवाल और विभागीय अधिकारियों के साथ गोदरीपारा में बन रहे लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण किया था. कलेक्टर के निरीक्षण के बाद इस जगह की सहमति दी गई थी और इसका प्रस्ताव शासन को भेजा था. इस प्रस्ताव के बाद छतीसगढ़ सरकार ने चिरमिरी के लोगों की समस्या को देखते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की स्वीकृति दे दी है.