कोरिया : प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. खास बात ये है कि मंत्री जी जब ये विवादित बयान दे रहे थे, उस वक्त उनके ठीक पीछे जिला कलेक्टर डोमेन सिंह भी मौजूद थे और मंत्री जी के मुंह से पीएम मोदी ट्रेन में चोरी करवाते हैं सुनते ही वो खिल-खिलाकर हंस पड़े.
दरअसल, कोरिया प्रवास के दौरान जब मंत्री प्रेमसाय सिंह से केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी ट्रेनों में चोरी करवा रहे हैं. मंत्रियों के बैग चोरी करवा रहे हैं'. मंत्री जी का ये विवादित बयान सुन कलेक्टर डोमेन सिंह हंसने लगे.