ETV Bharat / state

कोरिया में मुर्गा लूटने वाले गिरफ्तार - कोरिया जिले के केल्हारी पुलिस

कोरिया जिले के केल्हारी पुलिस ने मुर्गा चोरी करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Cock robbing arrested in Koriya
कोरिया में मुर्गा लूटने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:17 PM IST

कोरिया : केल्हारी थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर सोने चांदी या पैसों की नहीं बल्कि मुर्गों की लूट हो (Cock robbing arrested in Koriya) गई. इस अजीब केस में जब पुलिस तहकीकात करने पहुंची तो आरोपी गिरफ्त में आएं. मुर्गा चोरी होने की घटना को कितनी मुस्तैदी से पुलिस ने लिया इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही मुर्गा चोर हिरासत में (Cock robbing incident in Kelhari Koriya) थे.

कहां का है मामला : कोरिया जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत लोहारी में रहने वाला संतराम अगरिया ने मुर्गा लूटे जाने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. संतराम ने पुलिस को बताया कि वह मुर्गा फॉर्म से 30 मुर्गे लेकर शिवपुर के रास्ते ग्राम चरवाही जा रहा था. तभी बीच रास्ते में जंगल के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और मुर्गे की मांग की. लेकिन संतराम ने मुफ्त में मुर्गा देने से मना कर दिया. संतराम के मना करते ही तीनों युवकों ने सन्तराम की डंडे से पिटाई की और 9 मुर्गा लूटकर फरार हो (VIP chicken recovered in Koriya) गए.

ये भी पढ़ें- कोरिया में दो केबल चोर गिरफ्तार

कैसे पकड़ाएं आरोपी : पुलिस ने इस मामले में धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं लूटे गए मुर्गों की बरामदगी की. संतराम ने थाने में 9 मुर्गे की लूट होने की जानकारी दी थी. हालांकि लुटे गए मुर्गे में केवल 6 ही बरामद हो पाए. तीन को लेकर यह सूचना दी की उन्हे लूटेरों मारकर पार्टी मनाई है. इसलिए उन्हें बरामद नही किया जा सका. केल्हारी थाने की ओर से बताया गया है कि, सभी आरोपी शराब के नशे में थे। संत कुमार की चाेट गंभीर होने की चिकित्सीय रिपाेर्ट के आधार पर धाराएं जोड़ी जा सकती (Three cock thieves caught in Koriya) हैं.

कोरिया : केल्हारी थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर सोने चांदी या पैसों की नहीं बल्कि मुर्गों की लूट हो (Cock robbing arrested in Koriya) गई. इस अजीब केस में जब पुलिस तहकीकात करने पहुंची तो आरोपी गिरफ्त में आएं. मुर्गा चोरी होने की घटना को कितनी मुस्तैदी से पुलिस ने लिया इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों बाद ही मुर्गा चोर हिरासत में (Cock robbing incident in Kelhari Koriya) थे.

कहां का है मामला : कोरिया जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत लोहारी में रहने वाला संतराम अगरिया ने मुर्गा लूटे जाने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा. संतराम ने पुलिस को बताया कि वह मुर्गा फॉर्म से 30 मुर्गे लेकर शिवपुर के रास्ते ग्राम चरवाही जा रहा था. तभी बीच रास्ते में जंगल के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोका और मुर्गे की मांग की. लेकिन संतराम ने मुफ्त में मुर्गा देने से मना कर दिया. संतराम के मना करते ही तीनों युवकों ने सन्तराम की डंडे से पिटाई की और 9 मुर्गा लूटकर फरार हो (VIP chicken recovered in Koriya) गए.

ये भी पढ़ें- कोरिया में दो केबल चोर गिरफ्तार

कैसे पकड़ाएं आरोपी : पुलिस ने इस मामले में धारा 394 के तहत मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों की तलाश शुरू की घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं लूटे गए मुर्गों की बरामदगी की. संतराम ने थाने में 9 मुर्गे की लूट होने की जानकारी दी थी. हालांकि लुटे गए मुर्गे में केवल 6 ही बरामद हो पाए. तीन को लेकर यह सूचना दी की उन्हे लूटेरों मारकर पार्टी मनाई है. इसलिए उन्हें बरामद नही किया जा सका. केल्हारी थाने की ओर से बताया गया है कि, सभी आरोपी शराब के नशे में थे। संत कुमार की चाेट गंभीर होने की चिकित्सीय रिपाेर्ट के आधार पर धाराएं जोड़ी जा सकती (Three cock thieves caught in Koriya) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.