कोरिया: सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी लेने बाइक से आनंदपुर पहुंचे. इससे पहले भी सोनहत विकासखंड के दुर्गम क्षेत्र आनंदपुर, सीएमएचओ बाइक से यहां पहुंचे थे. सीएमएचओ डिलीवरी टेबल के साथ अन्य उपकरण लेकर गोयनी से ट्रेक्टर से पहुंचे. सीएमएचओ ने ग्रामीणों से रूबरू होकर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में लग रहे उप स्वास्थ्य केंद्र डिलीवरी टेबल प्रदान किया. सीएमएचओ ने ग्रामीणों को शत प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही है.
इस बीच सीएमएओ ने उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली. साथ ही उपस्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी न कराने के कारण फटकार लगाई. उपस्थित नर्स को एक सप्ताह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिफ्रेशर ट्रेनिंग के लिए उपस्थित निर्देश दिए. एक महीने के अंदर डिलीवरी प्रारंभ कराने की हिदायत दी गई.
राजनांदगांव: वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित
मुरकिल उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी टेबल और अन्य उप करण प्रदाय किया गया. इसके साथ ही डिलीवरी शत प्रतिशत कराए जाने की हिदायत दी गई है. ग्राम पंचायत भगवानपुर और अक्तवार में भी टीबीखोज अभियान की जानकारी ली. रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर पहुंचकर सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिये. महिला रोग विशेषज्ञ अभ्या गुप्ता ने ओटी का निरीक्षण किया. सिजेरियन शुरू करने के लिए अन्य उपकरणों की जानकारी ली, जो उपकरण उपलब्ध नहीं था. जल्द से जल्द उपलब्ध कराने कहा गया है.