ETV Bharat / state

MCB News :चिरमिरी के युवक की दुबई में मौत परिवार कर रहा शव की मांग - family demands dead body

चिरमिरी से दुबई कमाने गए एक युवक की चार महीने बाद मौत की खबर आई है. इस खबर के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट चुका है. लेकिन अभी तक परिवार को युवक का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. जानकारी होने के बाद मृतक के परिजनों ने प्रशासन और पुलिस से पार्थिव देह चिरमिरी लाने की गुहार लगाई है.MCB News

Chirmiri youth died in Dubai
युवक की दुबई में मौत
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:12 PM IST

एमसीबी : अक्सर युवा दूसरे देश कमाई के लिए जाते हैं.ताकि अच्छे पैसे कमाकर अपने परिवार का सहारा बन सके.लेकिन चिरमिरी के एक युवक के लिए विदेश जाकर पैसे कमाना भारी पड़ गया. युवक चार महीने पहले दुबई के लिए निकला था. परिवार को उम्मीद थी कि युवक अब सेटल हो गया है.लेकिन दुबई से लौटे युवक के दोस्त ने परिवार तक वो खबर पहुंचाई जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जिस युवक को लेकर परिवार आश्वस्त था कि अब वो अच्छा करेगा वो अब इस दुनिया में ही नहीं रहा.

युवक के दोस्त ने पहुंचाई मौत की खबर : चिरमिरी के वार्ड क्रमांड 33 में रहने वाला विवेक सिंह दुबई गया था. विवेक जिस कंपनी में काम करता था. वहां उसकी मौत हो गई.लेकिन किसी ने इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी. इसी कंपनी में काम करने वाले दूसरे शख्स ने परिवार तक ये खबर परिवार तक पहुंचाई.वो भी तब जब वो छुट्टियों में भारत अपने घर लखनऊ आया था.


परिवार अब पार्थिव देह के लिए कर रहा संघर्ष : लड़के की मौत की खबर सुनते ही मृतक विवेक सिंह के परिवार में मातम पसरा है. विवेक सिंह के पिता और उनके बड़े भाई विशाल सिंह अपने छोटे भाई के पार्थिव देह के लिए अब संघर्ष कर रहे हैं. पार्थिव देह को दुबई से भारत लाने के प्रयास में शासन प्रशासन के आगे गुहार लगा रहे हैं.लेकिन अभी तक उनकी किसी ने नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें- नाले का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

शासन प्रशासन से परिवार ने लगाई गुहार : विवेक सिंह के बड़े भाई ने डेड बॉडी को भारत लाने के लिए चिरमिरी थाने में आवेदन दिया है. साथ ही शासन प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट के माध्यम से जानकारी भी दी गई है. परिवार को उम्मीद है कि सरकार उनकी जरूर सुनेगी और वो अपने लाडले का अंतिम संस्कार भारत में कर सकेंगे.

एमसीबी : अक्सर युवा दूसरे देश कमाई के लिए जाते हैं.ताकि अच्छे पैसे कमाकर अपने परिवार का सहारा बन सके.लेकिन चिरमिरी के एक युवक के लिए विदेश जाकर पैसे कमाना भारी पड़ गया. युवक चार महीने पहले दुबई के लिए निकला था. परिवार को उम्मीद थी कि युवक अब सेटल हो गया है.लेकिन दुबई से लौटे युवक के दोस्त ने परिवार तक वो खबर पहुंचाई जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जिस युवक को लेकर परिवार आश्वस्त था कि अब वो अच्छा करेगा वो अब इस दुनिया में ही नहीं रहा.

युवक के दोस्त ने पहुंचाई मौत की खबर : चिरमिरी के वार्ड क्रमांड 33 में रहने वाला विवेक सिंह दुबई गया था. विवेक जिस कंपनी में काम करता था. वहां उसकी मौत हो गई.लेकिन किसी ने इसकी जानकारी परिवार को नहीं दी. इसी कंपनी में काम करने वाले दूसरे शख्स ने परिवार तक ये खबर परिवार तक पहुंचाई.वो भी तब जब वो छुट्टियों में भारत अपने घर लखनऊ आया था.


परिवार अब पार्थिव देह के लिए कर रहा संघर्ष : लड़के की मौत की खबर सुनते ही मृतक विवेक सिंह के परिवार में मातम पसरा है. विवेक सिंह के पिता और उनके बड़े भाई विशाल सिंह अपने छोटे भाई के पार्थिव देह के लिए अब संघर्ष कर रहे हैं. पार्थिव देह को दुबई से भारत लाने के प्रयास में शासन प्रशासन के आगे गुहार लगा रहे हैं.लेकिन अभी तक उनकी किसी ने नहीं सुनी.

ये भी पढ़ें- नाले का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

शासन प्रशासन से परिवार ने लगाई गुहार : विवेक सिंह के बड़े भाई ने डेड बॉडी को भारत लाने के लिए चिरमिरी थाने में आवेदन दिया है. साथ ही शासन प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट के माध्यम से जानकारी भी दी गई है. परिवार को उम्मीद है कि सरकार उनकी जरूर सुनेगी और वो अपने लाडले का अंतिम संस्कार भारत में कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.