ETV Bharat / state

चिरमिरी निगम में बसें हुईं कबाड़, कौन जिम्मेदार

चिरमिरी नगर निगम को दी गई सात सिटी बसें पूरी तरह से कबाड़ में बदल चुकी हैं.कोरोना काल में बसों को डिपो में खड़ा किया गया था. लेकिन अब जब स्थिति सामान्य हुई हैं तो बसों की हालत खस्ताहाल हो चुकी है.बसों के ज्यादातर सामान खराब हो चुके हैं.जिन्हें सुधरवाने में भारी भरकम राशि खर्च करनी पड़ेगी.Chirmiri Municipal Corporation

चिरमिरी निगम में बसें हुईं कबाड़, कौन जिम्मेदार
चिरमिरी निगम में बसें हुईं कबाड़, कौन जिम्मेदार
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:59 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के नगर निगम (Chirmiri Municipal Corporation) से चलाई जाने वाली सिटी बसो को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है.साल 2017 में 7 सिटी बस जिले में संचालित करने के लिए दिए गए थे. लेकिन बस स्टैंड में पांच सिटी बस खड़ी खड़ी कबाड़ हो गई है. कोरोना काल के बाद से सड़क पर ये बसें दोबारा नहीं चलीं.जिसके कारण बस अब पूरी तरह से खराब हो चुकी (Buses became junk in Chirmiri Nigam) हैं.

डिपो में खड़ी हैं सिटी बसें
डिपो में खड़ी हैं सिटी बसें


तीन साल से खड़ी हैं बसें : आपको बता दे कि नवीन जिला के एमसीबी के नगर निगम से संचालित सिटी बस के संचालन के लिए समिति बनाई गई थी. समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हैं. उसके बावजूद सिटी बस तीन साल से खड़ी हैं.इन तीन सालों में ना तो बसों की देखरेख हुई और ना ही दोबारा शुरु करने के लिए कोई पहल हुई. इन बसों की देखरेख के लिए किसी भी गार्ड की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई.जिसके कारण बसों के कई पुर्जे चोरी हो गए.वहीं जो बचे थे वो भी कबाड़ बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जनकपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

क्या है निगम का कहना : निगम आयुक्त अब फंड से बनवाने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ठेकेदार को कहकर रिपेरिंग करने को कहा है. लेकिन जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर बसों का जायजा लिया. इस दौरान हमने देखा कि बसें पूरी तरह से कबाड़ में बदल चुकी है.जिन्हें अगर दोबारा से रिपेयर किया जाए तो काफी पैसे खर्च होंगे. हो सकता है कि रिपेयरिंग में जितना खर्च हो उतने में नई बस आ जाए.लेकिन सवाल ये नहीं कि बसें कबाड़ हुई.सवाल ये है कि किसके कारण बसों का ये हाल हुआ है. क्या उस पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं.Manendragarh Chirmiri Bharatpur

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के नगर निगम (Chirmiri Municipal Corporation) से चलाई जाने वाली सिटी बसो को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है.साल 2017 में 7 सिटी बस जिले में संचालित करने के लिए दिए गए थे. लेकिन बस स्टैंड में पांच सिटी बस खड़ी खड़ी कबाड़ हो गई है. कोरोना काल के बाद से सड़क पर ये बसें दोबारा नहीं चलीं.जिसके कारण बस अब पूरी तरह से खराब हो चुकी (Buses became junk in Chirmiri Nigam) हैं.

डिपो में खड़ी हैं सिटी बसें
डिपो में खड़ी हैं सिटी बसें


तीन साल से खड़ी हैं बसें : आपको बता दे कि नवीन जिला के एमसीबी के नगर निगम से संचालित सिटी बस के संचालन के लिए समिति बनाई गई थी. समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हैं. उसके बावजूद सिटी बस तीन साल से खड़ी हैं.इन तीन सालों में ना तो बसों की देखरेख हुई और ना ही दोबारा शुरु करने के लिए कोई पहल हुई. इन बसों की देखरेख के लिए किसी भी गार्ड की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई.जिसके कारण बसों के कई पुर्जे चोरी हो गए.वहीं जो बचे थे वो भी कबाड़ बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जनकपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

क्या है निगम का कहना : निगम आयुक्त अब फंड से बनवाने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ठेकेदार को कहकर रिपेरिंग करने को कहा है. लेकिन जब हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर बसों का जायजा लिया. इस दौरान हमने देखा कि बसें पूरी तरह से कबाड़ में बदल चुकी है.जिन्हें अगर दोबारा से रिपेयर किया जाए तो काफी पैसे खर्च होंगे. हो सकता है कि रिपेयरिंग में जितना खर्च हो उतने में नई बस आ जाए.लेकिन सवाल ये नहीं कि बसें कबाड़ हुई.सवाल ये है कि किसके कारण बसों का ये हाल हुआ है. क्या उस पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं.Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.