कोरिया: नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मनेंद्रगढ़ कांग्रेस ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है, लेकिन लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गयी है. वहीं NSUI नेता को टिकट नहीं मिलने से नाराज ब्लॉक NSUI के सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफा सौंप दिया है. इससे जिला कांग्रेस में हड़कंप मंच गया है.
कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'NSUI के कार्यकर्ता पिछले चार वर्षों से संगठन के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने NSUI की अवहेलना की है. उन्होंने कहा कि 'हम केवल पार्टी का झंडा उठाने और भीड़ जुटाने के लिए संगठन में नहीं हैं'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने केवल चाटुकारिता की एक मिसाल कायम की है. हम शांत रहेंगे कांग्रेस के खिलाफ कोई आंदोलन नही करेंगे'.
कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा
वहीं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोच समझ कर प्रत्याशियों को टिकट दिया है. NUSI भी पार्टी का एक अंग है और सभी कालेज के स्टूडेंट्स हैं. सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा'.