भरतपुर-सोनहत: पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान मंगलवार को होना है. 20 सीटों पर मतदान के बाद बाकी बची सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी और सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी दोनों ही दल चुनाव प्रचार में लगातार लगे हैं. पहले बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया फिर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. भरतपुर सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी बनीं रेणुका सिंह ने सरकार पर अवैध खनन को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो यहां से विधायक बनीं तो अवैध रेत खनन पर पूरी तरह से रोक लगा देंगी. जो भी अवैध खनन करता पकड़ा जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई करेंगी.
रेणुका सिंह का चुनावी दावा: रेणुका सिंह ने दावा किया कि अगर वो विधायक बनती हैं तो जनता की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही काम करेंगी. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार भरतपुर सोनहत सीट से कद्दावर बीजेपी नेता रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है. मीडिया से बातचीत में रेणुका सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि जिले में जो भी बालू माफिया हैं और अवैध खनन कर रहे हैं उनपर शिकंजा कसा जाए. जनता इन बालू माफिया से परेशान है जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी की माफिया का अंत हो.
फैसला तो जनता करेगी: चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, जनता का मूड किसके पक्ष में जाएगा ये तो मतदान के बाद जब वोटों की गिनती होगी तो नतीजों से पता चलेगा. पर इतना तो तय है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस को जहां कका और बाबा की जोड़ी पर भरोसा है वहीं बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं के सहारे मैदान में उतरी है. अब देखना ये है कि जनता किसके दावों पर कितना भरोसा करती है