मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Forest and Climate Change Department) की ओर से अमृत धारा में बायो डायवर्सिटी पार्क (Bio Diversity Park in Amrit Dhara) का निर्माण करवाया जा रहा है. पार्क के अंदर प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए दो नये वॉच टावर का निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा. इस क्षेत्र में आने वाले दूर दराज से लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा.
यह भी पढ़ें: रायपुर के मंदिर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट, अचानक आ धमके बजरंगी
अमृत धारा जल प्रपात पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र: बस्तर के चित्रकोट की तरह मनेंद्रगढ़ विकासखंड में अमृत धारा जल प्रपात पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र है. यहां दूर दराज से लोग आते है. बरसात के समय जल प्रपात का नजारा और भी लुभावना हो जाता है. इस बायो डायवर्सिटी पार्क का संचालन स्थानीय स्तर पर समिति करेगी.
तितली पार्क आकर्षक का केंद्र: अमृत धारा के पास बनाए गये तितली पार्क में कई प्रकार की रंग बिरंगी तितली देखने के लिए मिल जाती है. पर्यटकों के लिए इंटर प्रिटेशन सेंटर बना है. यहां पर्यटक आकर सजीव चित्रों का अवलोकन कर सकते हैं.
मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर परिक्षेत्र में बनी चंदन नर्सरी: पूरे छत्तीसगढ़ में केवल यही देखने को मिलती है जो हसदेव नदी के किनारे की काली मिट्टी इस तरह के चंदन लिए अनुकूल होती है. बिहारपुर वन परिक्षेत्र बीट (Biharpur Forest Range Beat) अमृतधारा उत्तर के सर्किल-हसदेव में 111 हेक्टेयर में निर्मित पार्क के 25 हेक्टेयर में 27 हजार 500 चंदन के पौधों का रोपण किया गया है. बायो डायवर्सिटी पार्क में तालाब और एनीकेट बने हैं. जंगली जानवरों जैसे भालु, तेंदुआ, नीलगाय, चीतल, जंगली खरगोश, जंगली सुअर, लकड़बग्गा, सियार , कोटरी , मोर सहित विभिन्न पशु पक्षियों और हाथी का विचरण क्षेत्र है.