कोरिया: बाइक निर्माता कंपनी ने मौके का फायदा उठाकर धान खरीदी केंद्र के कैंपस में बिना अनुमति के अपना स्टॉल लगाया है, जो नियम के खिलाफ है. इस संबंध में जब ETV भारत ने स्टॉल संचालक से बात की, तो उन्होंने बताया कि आज उन्होंने परमिशन नहीं लिया है. दो दिन पहले लिया था, लेकिन लिखित में कुछ भी नहीं है. परमिशन किसने दिया. इसका भी पता नहीं है.
जब टीम ने अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो पता चला कि अधिकारी जिला मुख्यालय में मीटिंग में गए हुए हैं. धान खरीदी केंद्र के ऑपरेटर से बात करने पर उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही.
पढ़े : मां की तबीयत खराब की कहानी सुनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते मनेंद्रगढ़ की बाइक निर्माता कंपनी के संचालक अपने फायदे के लिए कहीं भी कैंप लगा रहे हैं. वहीं मामले में अधिकारी बेपरवाह हैं.