ETV Bharat / state

कोरिया: नीम पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, 2 घायल

तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

bike collided with a tree
जनपद कार्यलय
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:16 PM IST

कोरिया: जनकपुर भरतपुर विकासखंड के खमरौध ग्राम पंचायत में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नीम पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक

कोटाडोल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक नीम के पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल में ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, घटना बुधवार की है. घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्राम पंचायत की ओर से दी गई आर्थिक सहायता

सचिव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के परिवारवालों को दो हजार रुपये की सहायता राशि ग्राम पंचायत की ओर से दी गई है.

पढ़ें- चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत

आए दिन घाटी में होते हैं हादसे

बता दें कि, कोरिया में घाटियां होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं पिछले 20 दिन में करीब 19 छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन यातायात विभाग रफ्तार के नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है.

10 दिन के अंदर 5 से ज्यादा सड़क हादसे

बता दें कि, हाल ही में 10 दिनों के अंदर लगातार पांच सड़क हादसे हो चुके हैं. इससे पहले भी मेडाडोर, कार, ट्रैक्टर सहित कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए हैं और जानमाल की हानि हुई है. इस स्थल पर बार-बार हो रहे हादसे की जानकारी नगरीय प्रशासन को है. इस मामले में ना तो अब तक नगर पंचायत ने ध्यान दिया है और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है.

कोरिया: जनकपुर भरतपुर विकासखंड के खमरौध ग्राम पंचायत में तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

नीम पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक

कोटाडोल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक नीम के पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की घटनास्थल में ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, घटना बुधवार की है. घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ग्राम पंचायत की ओर से दी गई आर्थिक सहायता

सचिव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के परिवारवालों को दो हजार रुपये की सहायता राशि ग्राम पंचायत की ओर से दी गई है.

पढ़ें- चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत

आए दिन घाटी में होते हैं हादसे

बता दें कि, कोरिया में घाटियां होने की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं पिछले 20 दिन में करीब 19 छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन यातायात विभाग रफ्तार के नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है.

10 दिन के अंदर 5 से ज्यादा सड़क हादसे

बता दें कि, हाल ही में 10 दिनों के अंदर लगातार पांच सड़क हादसे हो चुके हैं. इससे पहले भी मेडाडोर, कार, ट्रैक्टर सहित कई वाहन दुर्घटना के शिकार हुए हैं और जानमाल की हानि हुई है. इस स्थल पर बार-बार हो रहे हादसे की जानकारी नगरीय प्रशासन को है. इस मामले में ना तो अब तक नगर पंचायत ने ध्यान दिया है और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.