कोरिया: बैकुंठपुर की महिला अधिकारियों ने वो कर दिखाया है जो समाज के लिए मिसाल है. महिला वर्ग के लिए गर्व की बात है.बात जब महिला अधिकारियों की होगी और इनकी चर्चा नहीं होगी तो वो बात अधूरी रहेगी. आइये जानते हैं गर्व करने वाली महिला अधिकारियों के बारे में.
हर क्षेत्र में अव्वल: छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी महिला अधिकारी हैं. उनका नाम रीना बाबा साहेब कंगाले हैं. शिखा राजपूत सरगुजा संभाग का दारोमदार लेकर काम कर रही हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर बैकुंठपुर में नंदिनी साहू हैं. जिन्होंने पूरे मेहनत के साथ चुनाव के सभी कामों को पूरा किया. कोई नोटशीट तैयार करनी हो या फिर किसी फाइल को अपडेट करना हो. हर क्षेत्र में खुद को साबित किया.
हर काम में माहिर: रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम का जिक्र भी जरूरी है.चुनाव आयोग के हर काम को इन्होंने बखूबी निभाया. नोमिनेशन कराने की हर प्रक्रिया को बिना किसी लाग लपेट के किया. चुनाव आयोग के आदेश-निर्देश का पालन किया. हर छोटे और बड़े काम को पूरी ही जिम्मेदारी से निभाया. अब बात उनकी जो सुरक्षा का जिम्मा संभाली हुई थी.बैकुंठपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के साथ एसडीओपी कविता ठाकुर ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.सुरक्षा का जिम्मा गांव से लेकर शहर तक का लिया. बिना किसी झगड़ा-झंझट के चुनाव के काम को कराया.
कर्तव्य सबसे पहले: डिप्टी कलेक्टर और बैकुंठपुर में तहसीलदार के पोस्ट पर तैनात चांदनी कंवर ने अपने इस कर्तव्य को सबसे ऊपर रखा.जवाबदेही से हर काम को निपटाया. चुनाव के काम को दिन रात एक कर पूरा किया. इसके अलावा चुनाव कार्यों के लिए गाड़ियों की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार मोनल साय के कंधों पर थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, अपनी एक साल की बेटी एकांशी का इस दौरान उन्होंने ख्याल भी रखा. अधिकारी और मां की भूमिका को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया.सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमृता सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया. सहायक आबकारी सपना सिन्हा ने अपने फर्ज से कभी मुंह नहीं फेरा.
बड़े अधिकारियों का आभार: महिला अधिकारियों ने बताया कि उन लोगों के ऊपर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, चुनाव आयोग ने जो भरोसा जताया ये उसी का नतीजा है कि हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा किया.