कोरिया: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बटालियन के 20 अतिरिक्त जवानों की पदस्थापना की गई है.
कोरोना टीका के प्रति जागरूक करने मजदूरों के बीच जाकर पूर्व संसदीय सचिव ने लगवाई वैक्सीन
विधायक गुलाब कमरो ने किया घुटरीटोला चेकपोस्ट का निरीक्षण
विधायक गुलाब कमरो ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थित घुटरीटोला चेक पोस्ट और चनवारीडांड़ स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव दिए. दोनों जांच नाका में तैनात कर्मचारियों ने वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए अपनी समस्याओं से विधायक गुलाब कमरो को अवगत कराया.
बटालियन के 20 जवानों की हुई पदस्थापना
विधायक गुलाब कमरो ने आनन्द छाबड़ा एडीजीपी इंटेलिजेंस से अतिरिक्त बल की व्यवस्था के संबध में चर्चा की. विधायक कमरो की पहल पर काष्ठागार और चांटी में 8, घुटरीटोला में 2, बैकुण्ठपुर और चिरमिरी बैरियर पर 10 जवान पदस्थ किए गए हैं.
कोरिया में लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों का किया जा रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट
कोरिया में कोरोना के मामले
कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 356 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मरीजों की संख्या 23,140 हो गई है. जिले में कल कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 है. अब तक कुल मरने वालों की संख्या 140 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या 4,880 हो गई है.