कोरिया: Baikunthpur patwari office lock broken कोरिया के बैकुंठपुर में पटवारी पर दफ्तर में तालाबंदी कर फरार होने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद तहसीलदार ने एसडीएम के आदेश पर पटवारी कार्यालय का ताला तोड़ा. पटवारी 14 दिन से गायब है. पटवारी कार्यालय में ताला बंद होने से कामकाज प्रभावित हो रहा था. जिसके बाद एसडीएम ने पटवारी कार्यालय के ताले को तोड़ने का आदेश दिया. Action on the order of SDM in Baikunthpur
ट्रांसफर के बाद पटवारी ने कार्यालय में लगाया ताला: ट्रांसफर होने के बाद पटवारी ने कार्यालय में ताला लगा दिया था और वह फरार हो गया था. पूरी घटना बैकुंठपुर के ओड़गी पटवारी कार्यालय का है. यहां पहले से तैनात पटवारी अमिरेश पांडेय का ट्रांसफर पटवारी हल्का 10 ओड़गी तहसील बैकुण्ठपुर से पटवारी हल्का नंबर 24 कुडेली हो गया था. उन्हें कुडेली मुख्यालय राजस्व निरीक्षक मंडल बोडार में उपस्थित होना था.. इनकी जगह मोहम्मद शब्बीर को पटवारी हल्का 10 ओड़गी तहसील बैकुण्ठपुर में प्रभार लेने को आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन तबादला होने के बाद भी अमिरेश पांडेय द्वारा 14 दिनों से बैकुंठपुर के ओड़गी पटवारी कार्यालय में ताला लगा दिया गया. उसके बाद वह खुद गायब हो गए. korea latest news
ये भी पढ़ें: कोरिया में किसान ने खेत में खड़ी फसल का कटाया टोकन, निरीक्षण दल के हत्थे चढ़ा
ग्रामीणों को हो रही थी मुश्किलें: इस घटना की वजह से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी हो रही थी. उन्हें जमीन से जुड़े कार्य करने में दिक्कतें आ रही थी. ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बैकुंठपुर एसडीएम के आदेश पर बैकुंठपुर तहसीलदार और आरआई की मौजूदगी में पटवारी कार्यालय का ताला तोड़ा गया. उसके बाद पटवारी मोहम्मद शब्बीर को प्रभार दे दिया गया है, ताला तोड़ने से पहले पटवारी के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया है.