ETV Bharat / state

panchayat delegation protest: सीईओ को हटाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने किया प्रदर्शन - baikunthpur news update

जिला पंचायत उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत से रिचार्ज भाजपाइयों ने बुधवार बैकुंठपुर पंचायत सीईओ को हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली से नाखुश जनपद पंचायत के प्रतिनिधि काफी दिनों से उन्हें हटाये जाने की मांग कर रहे हैं. पहले ही पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीएम बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद बुधवार को जनपद पंचायत का घेराव किया जा रहा है.

Baikunthpur panchayat delegation protest
बैकुंठपुर पंचायत सीईओ को बर्खास्त करने की मांग
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:22 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:33 AM IST

बैकुंठपुर पंचायत सीईओ को बर्खास्त करने की मांग

बैकुंठपुर: इस घेराव में पहली बार कांग्रेसी और भाजपाई एक साथ नजर आए. जनपद पंचायत के गेट में जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ,भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता और नगरीय निकाय के पार्षद और कई ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच भी साथ बैठे नजर आए.

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की दी थी चेतावनी: जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने कुछ समर्थक सरपंचों के साथ जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का लगातार विरोध कर रहे हैं. उनके स्थानांतरण के लिए हर स्तर पर आवेदन और ज्ञापन सौंप रहे हैं. लंबे समय तक आवेदन और ज्ञापन की श्रृंखला के बाद कोई कार्रवाई ना होती देख जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो और उपाध्यक्ष आशा साहू ने अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई ना होने पर जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

"विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है": जनपद पंचायत बैकुंठपुर अध्यक सौभाग्यवती सिंह का कहना है कि "जनपद पंचायत बैकुंठपुर में 88 पंचायत है. जिसमें विकास के कार्य सालों से पूरे हो चुके हैं. जिसका भुगतान अभी तक सीईओ के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिससे कि गांव के सरपंच कर्ज में डूब चुके हैं और सीईओ के द्वारा अपनी मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. इसे कहीं न कहीं विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है."


"यह सरकार जनता की हितेषी नहीं रही है": छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि "यह सरकार जनता की हितेषी नहीं रही है. लंबे समय से सरपंचों का भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे अधिकारियों को हटा देना चाहिए जो जनता के हित में कार्य नहीं कर रहे हैं." उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी की तरफ से आने वाले दिनो में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्जदार कर दिया: नारायण चंदेल

बैकुंठपुर पंचायत सीईओ को बर्खास्त करने की मांग

बैकुंठपुर: इस घेराव में पहली बार कांग्रेसी और भाजपाई एक साथ नजर आए. जनपद पंचायत के गेट में जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह कुसरो के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ,भाजपा जिला महामंत्री पंकज गुप्ता और नगरीय निकाय के पार्षद और कई ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच भी साथ बैठे नजर आए.

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की दी थी चेतावनी: जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने कुछ समर्थक सरपंचों के साथ जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का लगातार विरोध कर रहे हैं. उनके स्थानांतरण के लिए हर स्तर पर आवेदन और ज्ञापन सौंप रहे हैं. लंबे समय तक आवेदन और ज्ञापन की श्रृंखला के बाद कोई कार्रवाई ना होती देख जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो और उपाध्यक्ष आशा साहू ने अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई ना होने पर जनपद पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करने और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

"विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है": जनपद पंचायत बैकुंठपुर अध्यक सौभाग्यवती सिंह का कहना है कि "जनपद पंचायत बैकुंठपुर में 88 पंचायत है. जिसमें विकास के कार्य सालों से पूरे हो चुके हैं. जिसका भुगतान अभी तक सीईओ के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिससे कि गांव के सरपंच कर्ज में डूब चुके हैं और सीईओ के द्वारा अपनी मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं. इसे कहीं न कहीं विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है."


"यह सरकार जनता की हितेषी नहीं रही है": छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि "यह सरकार जनता की हितेषी नहीं रही है. लंबे समय से सरपंचों का भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे अधिकारियों को हटा देना चाहिए जो जनता के हित में कार्य नहीं कर रहे हैं." उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर बीजेपी की तरफ से आने वाले दिनो में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्जदार कर दिया: नारायण चंदेल

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.