ETV Bharat / state

अजब चोरी की गजब कहानी : जिनके घर हुई चोरी उसकी बेटी ने ही दिया चोर का साथ, प्रेम-प्रसंग का निकला मामला - koriya news

केल्हारी थाना क्षेत्र स्थित एक गृहस्वामी के यहां चोरी की घटना हुई. इस चोरी मामले का चोर और उसकी बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था. बेटी ने ही चोरी में चोर की मदद की थी.

The father of the accused came to complain
शिकायत करने पहुंचे आरोपी के पिता
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:07 PM IST

कोरिया : जिले की पुलिस कितनी मुस्तैदी और सफाई के साथ काम कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न घर का दरवाजा टूटा और न ही आलमारी के ताले टूटे, लेकिन चोरी हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार (two youths arrested) भी कर लिया है. उनसे चोरी भी कबूल करवा ली. मामले में आरोपी युवकों के परिजनों ने पूरी जानकारी जिला पुलिस अधिकारी और मीडिया को दी है और न्याय की गुहार (plea for justice) लगाई है.

शिकायत करने पहुंचे आरोपी के पिता
बीते एक पखवाड़े पूर्व केल्हारी थाना क्षेत्र में गांव के ही एक युवक ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर मनेंद्रगढ़ के संतोष सोनी नामक युवक को चोरी का आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित भी कर दिया गया. इस दौरान आरोपी युवकों के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद आरोपी युवकों के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत कर बताया कि यह मामला चोरी का है ही नहीं.

दरअसल, आरोपी युवक और जिस व्यक्ति के घर चोरी की घटना होने की बात कही जा रही है, उसकी पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला है. खुद युवती ने अपने घर की आलमारी से आभूषण निकालकर अपने प्रेमी को दिया था. इसके बाद युवती खुद दोनों युवकों के साथ मनेंद्रगढ़ में उक्त आभूषण को बेचने के लिए भी गई थी. लेकिन पूरे मामले में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है. ऐसे में पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकल कर आता है और अगर पुलिस दोषी है, तो उस पर क्या कार्रवाई होती है.

कोरिया : जिले की पुलिस कितनी मुस्तैदी और सफाई के साथ काम कर रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न घर का दरवाजा टूटा और न ही आलमारी के ताले टूटे, लेकिन चोरी हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार (two youths arrested) भी कर लिया है. उनसे चोरी भी कबूल करवा ली. मामले में आरोपी युवकों के परिजनों ने पूरी जानकारी जिला पुलिस अधिकारी और मीडिया को दी है और न्याय की गुहार (plea for justice) लगाई है.

शिकायत करने पहुंचे आरोपी के पिता
बीते एक पखवाड़े पूर्व केल्हारी थाना क्षेत्र में गांव के ही एक युवक ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर मनेंद्रगढ़ के संतोष सोनी नामक युवक को चोरी का आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित भी कर दिया गया. इस दौरान आरोपी युवकों के परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद आरोपी युवकों के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत कर बताया कि यह मामला चोरी का है ही नहीं.

दरअसल, आरोपी युवक और जिस व्यक्ति के घर चोरी की घटना होने की बात कही जा रही है, उसकी पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला है. खुद युवती ने अपने घर की आलमारी से आभूषण निकालकर अपने प्रेमी को दिया था. इसके बाद युवती खुद दोनों युवकों के साथ मनेंद्रगढ़ में उक्त आभूषण को बेचने के लिए भी गई थी. लेकिन पूरे मामले में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है. ऐसे में पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में क्या निकल कर आता है और अगर पुलिस दोषी है, तो उस पर क्या कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.